त्यूनी। चकराता प्रखंड के तमाम विद्यालयों में तैनात शिक्षामित्रों को चार माह से मानदेय नहीं मिल सका है। शिक्षामित्रों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। शिक्षामित्रों को आर्थिक संकट झेलना पड़ रहा है। शिक्षामित्रों ने शीघ्र मानदेय का भुगतान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।चकराता ब्लाक के तमाम विद्यालयों में 75 शिक्षामित्र अपनी सेवाएं दे रहे हैं। शिक्षा मित्र मातवर सिंह, मोहन लाल, सर्वानंद आदि का कहना कि उन्हें हर माह 15000 रुपये मानदेय के रूप में दिए जाते हैं, लेकिन मार्च माह से उन्हें मानदेय का भुगतान नहीं हो सका है। छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा करने के लिए उन्हें दर- दर भटकना पड़ रहा है। उन्हें उधार मांग कर घर का खर्च चलाना पड़ रहा है। बीईओ डा. एस चंद्रा ने कहा कि बजट की कमी के चलते अब तक मानदेय का भुगतान नहीं हो सका है। बजट के लिए शासन को लिखा गया है। बजट मिलते ही मानदेय का भुगतान कर दिया जाएगा।