जनपद के 42 केन्द्रो पर 18 को होगी सिविल सर्विसेज (प्रिलिमिरी) परीक्षा

परीक्षा शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने को जिलाधिकारी ने ली बैठक
देहरादून। जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन की अध्यक्षता में सघं लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विसेज (प्रिलिमिरी) परीक्षा 2017 को निर्विघ्न/शान्तिपूर्वक ढंग से सम्पादित किये जाने हेतु बैठक आयोजित की गयी।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि 18 जून 2017 को जनपद देहरादून के 42 परीक्षा केन्द्रों पर प्रथम पाली में प्रातः 09ः30 बजे से 11ः30 बजे एवं द्वितीय पाली में अपरान्ह 02ः30 बजे से 4ः30 बजे के मध्य सम्पन्न होगी। उनके द्वारा उक्त परीक्षा को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु जनपद में दो निरीक्षण अधिकारी नियुक्त किये गये हैं जिसमें नगर मजिस्टेªट सी.एस मंर्तोलिया तथा उप जिलाधिकारी चकराता प्रत्यूष सिंह है तथा 5 फ्लाईंग स्मबाइड टीमें तथा परीक्षा केन्द्रों में शान्ति बनाये रखने हेतु 8 मजिस्टेªटों की नियुक्ति की गयी है। उन्होने समस्त को परीक्षा के दिन समय से व नियमानुसार कोषागार के डबल लॉक से परीक्षा सामग्री के सील्ड पैकेट प्राप्त करने तथा केन्द्रों के व्यवस्थापक को सौंपने के निर्देश दिये। साथ ही स्वयं परीक्षा केन्द्रों के आस-पास रहने तथा परीक्षा के दौरान कोई अप्रिय घटना होने पर उसकी सूचना जिलाधिकारी कार्यालय को या अपर अपर जिलाधिकारी वि/रा वीर सिंह बुदियाल को देने के निर्देश दिये। उन्होने परीक्षा हेतु नियुक्त किये गये समस्त मजिस्टेªटों को परीक्षा तिथि के एक दिन पूर्व परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर वहां की सम्पूर्ण व्यवस्था की रिपोर्ट 17 जून 2017 के सांय 5 बजे तक सौंपने के निर्देश दिये।
उन्होने पुलिस अधीक्षक नगर प्रदीप राय को आर्म्स गार्ड कोषागार के डबल लॉक एवं परीक्षा केन्द्रों हेतु तैनात 8 मजिस्टेªटों के साथ 8 पुलिस गार्ड तथा समस्त परीक्षा केन्द्रो पर तीन पुरूष एवं दो महिला कान्सटेबल तैनात करने के निर्देश दिये। उन्होने मुख्य अभियन्ता उत्तराखण्ड पावर कार्पोरेशन लि0 केा उक्त परीक्षा तिथि के दौरान विद्युत आपूर्ति को सुचारू रखने तथा मुख्य कोषाधिकारी को समयानुसार कोषागार स्थित डबल लॉक लौन खुलवाने के निर्देश दिये। बैठक में उप जिलाधिकारी विकास नगर जितेन्द्र कुमार, ऋषिकेश बृजेश तिवारी, मसूरी हरगिरि, डोईवाला शालिनी नेगी, भू अध्यापित अधिकारी कुसुम चौहान, जिला पंचायतराज अधिकारी एम जफर खान सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं केन्द्र व्यवस्थापक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *