देहरादून। जमीन के नाम पर तेज दिमाग शख्स ने एक प्रापर्र्टी डीलर से 38 लाख की धोखाधड़ी को अंजाम दिया। रकम वापस मांगने पर आरोपित मारपीट और जान से मारने की धमकी दे रहा है। एक एग्रीमेन्ट के आधार पर आरोपित ने पीड़ित से जमीन का सौदा किया था। कब्जा लेते समय पीड़ित को पता चला कि जमीन किसी और की है। मामले में प्रापर्टी डीलर विजेन्द्र पाल निवासी नवादा ने बनविहार कॉलोनी शिमला बाईपास रोड निवासी अतीक अहमद के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया है। विजेन्द्र के अनुसार अतीक ने उसे अजबपुर क लां में एक जमीन दिखाई। अतीक ने विजेन्द्र को बताया कि उसने इन्द्रेश कुमार से जमीन खरीद ली है जिसका एग्रीमेन्ट उसके नाम है। इस एग्रीमेन्ट के आधार पर विजेन्द्र ने जमीन का सौदा तय कर लिया और अलग-अलग समय में अतीक अहमद को 38 लाख रुपये अदा कर दिए। एक रोज जब विजेन्द्र जमीन पर कब्जा लेने पहुंचा तो इन्द्रेश के कई परिचित मौके पर पहुंच गए और यह कहकर विजेन्द्र को कब्जा लेने से रोक दिया कि जमीन पर उन सब का भी अधिकार है। परिचितों के अनुसार इन्द्रेश को जमीन बेचने का ही अधिकार नहीं था। इस पर विजेन्द्र ने अतीक से अपनी रकम वापस मांगी। जिस पर अतीक ने विजेन्द्र को चेक दे दिए। जो कि बैंक में लगाने पर खाते में रकम न होने पर बाऊंस हो गए। मामले में अतीक और इन्द्रेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है।