जानलेवा बना गुप्तकाशी-बसुकेदार मार्ग

गुप्तकाशी। लगातार हो रही बरसात के कारण गुप्तकाशी-बसुकेदार मोटर मार्ग पर जगह जगह भारी मात्रा में मलबा आने से राहगीरों को आवाजाही करने में खासी दिक्कतेें उठानी पड़ रही है। कई स्थानों पर तो मोटरमार्ग आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त भी हो चुका है, जिसका सुधारीकरण के लिये विभाग ध्यान देने को तैयार नहीं है। ऐसे में दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है। गुप्तकाशी-बसुकेदार मोटरमार्ग का रख-रखाव लोनिवि ऊखीमठ के अधीन है। बरसाती सीजन शुरू होते ही मोटरमार्ग पर भारी मात्रा में मलबा आने से वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ती है। विद्यालय आने जाने वाले नौनिहालों को गदेरों को पार करना पड़ता है। ऐसे में मार्ग पर मलबा भर जाने से उन्हें खासी परेशानी महसूस होती है और तेज बहाव में बहने का भी खतरा बना रहता है। साथ ही मोटरमार्ग पर विभाग द्वारा हाल ही में बनाये गये कॉजवे के निकट जो मलबा व बोल्डर पड़ा है, उसे भी साफ करने की जहमत विभाग ने नहीं की है। लोनिवि ने मार्ग पर कई स्थानों पर जल निकास नाली का निर्माण भी नहीं किया है, जिससे बरसाती पानी मार्ग पर फैलने लगा है। इसी मोटर मार्ग पर शल्या मोड़ के निकट दो स्थानों पर मार्ग पर डामरीकरण न होने से यह कभी भी दरक सकता है। मार्ग पर बड़े-बड़े बोल्डर तथा गड्डों के चलते कभी भी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो सकती है। इसी डेंजर जोन के कुछ आगे गदेरे पर विभाग ने निर्माण कार्य अधूरा छोड़ा है। इस स्थान पर कॉज या स्क्रबर निर्मित न होने से गदेरे का पानी मोटर मार्ग के बीचों बीच बहता है। नाली के अभाव में मार्ग के पुश्ते ढह गये हैं। ग्रामीणों की माने तो इस स्थान पर गत् दिनों दो वाहनों के पहिये मार्ग से बाहर आ गये थे। ग्रामीणों ने कहा कि मार्ग के दुरुस्तीरण के लिये कई बार विभाग को मौखिक तथा लिखित रूप में अवगत कराया गया है, लेकिन विभागीय अभियंता तथा कर्मचारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। कहा कि यदि समस्याओं का समय पर निराकरण नहीं किया गया तो विभाग के विरोध में प्रदर्शन किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *