जिलाधिकारी ने की बैठक, दिशा-निर्देश दिये

देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। जिलाधिकारी सी रविशंकर की अध्यक्षता में अवैध खनन पर अंकुश लगाने तथा शिमला बाईपास रोड़ पर हुई दुर्घटना की जांच और इस तरह की दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए गठित समिति के सदस्यों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में बैठक आयोजित करते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने समिति में सम्मिलित सभी अधिकारियों को अपने-अपने विभागीय स्तर से अवैध खनन की रोकथाम, अनाधिकृत तरीके से चलते वाहनों की रोकथाम तथा इससे होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने हेतु ठोस कदम उठाने के निर्देश। उन्होंने पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर को शिमला बाईपास रोड़ पर हुई दुर्घटना के सम्बन्ध में वीडियो फूटेज यदि हो तो उसका अवलोकरन करते हुए प्रतिबन्धित समय में वाहन के प्रवेश, बीच में रूकने के समय, दुर्घटना के समय इत्यादि का रूटीन अध्ययन करते हुए सम्बन्धित वाहन व चालक पर आवश्यक कार्रवाही के साथ ही प्रतिबन्धित समय में ड्यूटी पर तैनात सिपाही द्वारा की गयी लापरवाही की जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त रात्रि में 11 बजे से सुबह के 5 बजे के अनुरूप समय के बीच  ही भारी लोडर वाहनों के प्रवेश का अनुपालन करवाने के निर्देश दिये। उन्होनें समिति को निर्देश दिये कि शिमला बाईपास रूट पर विकासगनर की ओर से आने वाले रूट की निगरानी के लिए धर्मावाला ओर जाने वाले रूट के लिए नया गांव में चैकपोस्ट स्थापित करते हुए गुजरने वाले वाहनों की निगरानी करें। रूट पर पंजाब-हरियाणा-हिमाचल से आने वाले वाहनों के इलैक्ट्रानिक  न0 की स्कैनिंग करते हुए निगरानी करें तथा अनाधिकृत व ओवरलोडिंग वाहनों पर नियमानुसार सख्त कार्यवाही करें। साथ ही फर्जी ई-रवन्ना बनाने वाले गिरोह की जांच करते हुए उन पर सख्त कार्यवाही करें। जिलाधिकारी ने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को चैकपोस्ट पर अनाधिकृत वाहनों की जांच करते हुए कार्यवाही करने तथा जिला खनन अधिकारी को सभी खनन वाहनों में जीपीएस लगाने हेतु आवश्यक होमवर्क करने के पश्चात सम्बन्धित खनन एसोसिएशन से समन्वय करते हुए इसका अनुपालन करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि हम हर-हाल में 15 जनवरी 2020 तक खनन वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाना चाहते हैं, जिससे खनन में लगे सभी वाहनों की आॅनलाईन माॅनिटिरिंग संभव हो सके। उन्होनें कहा कि समिति में जुड़े विभिन्न विभाग अवैध खनन की रोकथाम और इससे होने वाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एम्पावरमैन्ट, औचक निरीक्षण को अमल में लाते हुए अपनी सिफारिश प्रस्तुत करेंगे।
इस अवसर अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामजी शरण शर्मा, उप जिलाधिकारी विकासनगर कौस्तुभ मिश्र, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर अनुज कुमार, सहायक सभागीय परिवहन अधिकारी द्वारिका प्रसाद, जिला खनन अधिकारी वीरेन्द्र कुमार उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *