देहरादून। आगामी 30 अक्टूबर से चलाये जाने वाले खसरा-रूबेला टीकाकरण अभियान की तैयारियों के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी जी.एस रावत की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद में खसरा-रूबेला कार्यक्रम के तहत षत्प्रतिषत लक्ष्य प्राप्त करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को कार्ययोजना तैयार करने के निर्देष दिये। उन्होने कहा कि यह कार्यक्रम भारत सरकार का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है जिसके तहत प्रत्येक जनपद को 95 प्रतिषत् लक्ष्य हासिल करना आवष्यक है जब-तक यह लक्ष्य प्राप्त न किया गया तब-तक यह अभियान चलाया जाता रहेगा। उन्होने कहा कि यह कार्यक्रम तभी सफल हो सकता है जब सम्बन्धित विभाग एवं इस कार्य में लगे अधिकारी एवं कर्मचारी आपसी समन्वय के साथ जिम्मेदारी से कार्य करें। उन्होने कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सम्बन्धित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं ग्राम स्तर पर ग्राम प्रधान का सहयोग लेना आवष्यक है, इसके लिए उन्होने जिला पंचायत राज अधिकारी को समन्वय स्थापित करते हुए कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार कराने निर्देष दिये। उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे इस कार्यक्रम को हल्के में न लें यह एक अति महत्वपूर्ण कार्यक्रम है जिसके लिए सभी को अपना षत्प्रतिषत् योगदान देना आवष्यक हैं, मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक में मदरसा बोर्ड, बाल विकास विभाग, नगर स्वास्थ्य अधिकारी सहित अनुपस्थित रहे विभागों के अधिकारियों को स्पश्टीकरण प्राप्त करने के निर्देष दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया गया कि जनपद में 24 गैर सरकारी स्कूल ऐसे हैं जो कार्यक्रम में सहयोग नही कर रहें हैं, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने टीम बनाकर ऐसे स्कूलों के पाधानाध्यापकों, प्रबन्धकों एवं उनके अभिभावकों से वार्ता कर कार्यक्रम की महत्ता समझाने के निर्देष दिये यदि फिर भी आवष्यकता पडे़ तो ऐसे स्कूलों के प्रबन्धकों की जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में बैठक बुलाई जाये। उन्होने कहा कि प्रत्येक स्कूलों में इस कार्यक्रम हेतु नोडल अधिकारी नामित किया गया है जिन्हे प्रषिक्षण भी दिया जाना है। उन्होने निर्देष दिये कि नोडल अधिकारियों का प्रषिक्षण कार्य जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाये। उन्होने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो को निर्देष दिये कि इस कार्यक्रम हेतु उनके अन्तर्गत आने वाले एन.जी.ओ का भी सहयोग लिया जाये ताकि इस अभियान को प्रभावी ढंग से चलाया जा सके। उन्होने इस कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार हेतु जिला युवा कल्याण अधिकारी एवं जिला मिषन प्रबन्धक का भी सहयोग लेने के निर्देष दिये।
बैठक में डाॅ यू.एस चैहान एवं विष्व स्वास्थ्य संगठन के डाॅ विकास षर्मा द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी गयी। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ टी.सी पंत, जिला पंचायतराज अधिकारी एम.जफर खान, जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक वाईएस चैधरी, सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।