रूद्रप्रयाग। जिलाधिकारी श्रीमती रंजना की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने जनपद में 0 से 05 वर्ष तक के बच्चो को पोलियो एवं टीकाकरण प्रतिशत कम होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जनपद में शतप्रतिशत टीकाकरण होना चाहिए। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को प्रत्येक गांव में 0 से 05 वर्ष के बच्चो का टीकाकरण की रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा तथा इस कार्य के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त करे। उन्होने कहा कि टीकाकरण की प्रत्येक दिन की रिपोर्ट दर्ज करे तथा गावँ में कितने बच्चों का स्वास्थ्य टीकाकरण किया गया है। इसकी रिपोर्ट से प्रत्येक दिन अवगत कराये तथा किस स्वास्थ केन्द्र द्वारा कितना टीकाकरण किया तथा कितने आशाओं द्वारा गाँव के बच्चों को टीकाकरण के लिए एकत्रित किया गया इसकी रिपोर्ट 10 दिन के अन्दर प्रस्तुत करने को कहा। उन्होने कहा कि रिपोर्ट सही नही पायी गयी तो सम्बन्धित पर कार्यवाही की जायेगी। उन्होने टीकाकरण के लिए गांवो में चैपाल लगाकर महिलाओं को जागरूक करने को कहा। इस अवसर पर संयुक्त मजिस्ट्रेट हिमाशु खुराना, मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर0पी0 वडोनी, उपजिलाधिकारी ऊखीमठ देवानन्द, डिप्टी सीएमओ, विद्युत विभाग, सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।