जो बोले सो निहाल के जयकारों से गूंज उठी द्रोण नगरी

पंच प्यारों की अगुवाई में निकाला प्रभाती नगर कीर्तन
देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा आढ़त बाजार के तत्वावधान में श्री गुरु गोविंद सिंह जी के 353वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में महान प्रभाती नगर कीर्तन प्रातः 7:00 बजे से गुरुद्वारा करणपुर से अरदास के पश्चात पंज प्यारों की अगुवाई में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की छत्रछाया में आरंभ हुआ।
सुंदर फूलों से सजी पालकी में विराजमान श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मत्था टेक आशीर्वाद स्वरुप प्रसाद ग्रहण किया।
नगर कीर्तन गुरुद्वारा करणपुर से आरंभ होकर सर्वे चौक, क्वालिटी चौक , घंटाघर , पलटन बाजार, धमावाला बाजार से होता हुआ दोपहर 1:30 बजे गुरुद्वारे में संपन्न हुआ। रास्ते में जगह-जगह संगतों ने फूल वर्षा कर स्वागत कर प्रसाद वितरित किया। प्रभाती नगर कीर्तन में सबसे आगे खालसा तोप, नगाड़ा , जीप, गुरु नानक इंटर कॉलेज व्वायज, चखुवाला, गतका पार्टी, गुरु सिंह सभा एवं गुरु तेग बहादुर की एंबुलेंस , पंजाब एवं राजा बैंड, पाइप बैंड, गतका पार्टी, छबील बाग, करणपुर, बाबा दीप सिंह, रेसकोर्स, फ्लेक्स, गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज खुड़बुड़ा, दशमेश एकेडमीे, गुरु नानक इंटर कॉलेज गर्ल्स रेसकोर्स सताब्दी जत्था, पटेल नगर, रेसकोर्स, करनपुर, सिख सेवक जत्था, बेबे नानकी सेवक जत्था, क्लास गुरु चर , सैयद मोहल्ला, बाबा लक्खी शाह, धर्मपुर, घोड़े पर बैठे सुंदर पोशाक में बच्चे, पंज प्यारे बने बच्चे, फूलों की वर्षा, पंज प्यारे साहिब, सुंदर पालकी में विराजमान गुरु ग्रंथ साहिब जी एवं सड़क की साफ सफाई करते भगत पूर्ण सिंह जत्थे के बच्चे आदि नगर कीर्तन की शोभा बढ़ा रहे थे।
विशेष आकर्षण गतका पार्टियों के करतब, सुंदर फूलों से सजी पालकी साहिब, पंज प्यारों की वेशभूषा में सजे बच्चे ,पंज प्यारे आदि थे।
इस अवसर पर सिंह सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमिंदर सिंह छाबड़ा, सुरजीत सिंह, मनजीत सिंह , बलबीर सिंह साहनी, गुरविंदर सिंह सेठी, अजीत सिंह, हरचरण सिंह चन्नी, हरमोहिंदर सिंह, मनमोहन सिंह, जसपाल सिंह, सतनाम सिंह, सतपाल सिंह कुकरेजा, एचएस कालरा, देवेंद्र पाल सिंह मोंटी, डीपी सिंह, हरपाल सिंह आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *