देहरादून। उत्तराखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन तथा ओएनजीसी और नर्चरिंग एथलेटिक्स इन स्पोर्ट्स ट्रस्ट एक साथ मिलकर स्थानीय खिलाड़ियों में टैलेंट सर्च करेगी। 16 जुलाई रविवार को इसका आयोजन किया जाएगा।
एसोसिएशन के टेक्निकल कमेटी के चेयरमैन केजेएस कलसी ने बताया कि 14 से 17 साल तक के एथलीट को 800 मीटर तथा 15 मीटर दौड़ स्पर्धा में भाग लेना होगा। उन्होंने बताया कि 1 जनवरी 2000 के बाद जन्मे अभ्यर्थी इसमें भाग ले सकते हैं। यह स्पर्धा बालक और बालिका वर्ग के लिए अलग-अलग आयोजित की जाएगी। प्रदर्शन के आधार पर प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा। बेहतर प्रदर्शन करने वाले 2-दो एथलीटों को चुना जाएगा। उनके चुने जाने के बाद उन्हें विशेषज्ञों की सहायता से विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। विशेष रूप से आयोजित होने वाले प्रशिक्षण शिविर में एथलीटों के हिस्सा लेने के बाद उनके प्रदर्शन की उम्मीद बढ़ जाएगी। उन्होंने बताया कि इस टैलेंट सर्च में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को रविवार सुबह 9 बजे पुलिस लाइन के ग्राउंड तथा स्पोर्ट्स कलेज में अपनी उपस्थिति दर्ज करवानी पड़ेगी।