देहरादून। प्रेमनगर पुलिस ने डेढ़ किलो अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद अफीम नेपाल से दून लाई गई थी जिसे दोनों तस्कर हिमाचल पहुंचाने जा रहे थे। आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। प्रेमनगर थाना पुलिस क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान डेढ़ किलो अफीम के साथ पुलिस ने कुलदीप सिंह और टेक बहादुर को सुद्धोवाला के पास से गिरफ्तार किया। कड़ाई से की गई पूछताछ में आरोपित कुलदीप ने बताया कि वह मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है। वह लगभग 10 वर्ष से हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में दर्जी की दुकान पर टेलर का काम करता है परन्तु इस काम से अच्छे पैसे नहीं मिल पाते। पैसों के लालच में वह नेपाल से अफीम लाकर हिमाचल आदि जगह सप्लाई करने लगा। आज बरामद अफीम आरोपित टेक बहादुर से मंगाकर हिमाचल एवं आस पास के स्थानों में बेचने की तैयारी थी। अब से पहले तीन बार अफीफ मंगाकर सप्लाई करने की बात कुलदीप ने स्वीकार की है। उसने बताया कि बरामद अफीम टेक बहादुर बस में हरिद्वार के रास्ते लाया था। अफीम पहुंचने के बाद कुलदीप हरिद्वार पहुंचा और दोनों मिलकर यह अफीम हिमाचल ले जा रहे थे। पूछताछ में आरोपितों ने अन्य नशा तस्करों के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी दी है। आरोपितों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष प्रेमनगर नरेश सिंह राठौड़, एसआई सोमवार सिंह, कांस्टेबल चमन, परविन्द्र व सुनील मलिक शामिल रहे।