देहरादून। शिक्षकों के लिए तय किए गए ड्रेस कोड का राजकीय शिक्षक संघ विरोध करेगा। संघ की प्रांतीय बैठक में सर्वसम्मति से लिए गए इस निर्णय की जानकारी संघ के सभी जिलाध्यक्षों को भी भेजी गई है।
साथ ही बैठक में शासन से मांग की गई कि पारदर्शी स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू की जाए। स्थानान्तरण अधिनियम-2017 को यथाशीघ्र लागू किया जाए। शिक्षकों को एसीपी का लाभ दिया जाए। तदर्थ शिक्षकों को सेवा का लाभ देते हुए चयन एवं प्रोन्नत वेतनमान दिया जाए। उच्चीकृत उच्च प्राथमिक विद्यालयों के पृथक संचालन का शासनादेश तत्काल निरस्त किया जाए। बैठक में संघ के मंडलीय अध्यक्ष रविंद्र सिंह राणा, उपाध्यक्ष अरुण थपलियाल व मोहन चौहान, महामंत्री शिव सिंह नेगी आदि मौजूद थे।