अंशिका ने किया राज्य का नाम रोशन : मदन कौशिक
हरिद्वार/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। मंत्री शहरी आवास विकास मदन कौशिक ने आज श्री राम कृपा धाम भूपतवाला में आयोजित कार्यक्रम में खेल महाकुंभ में ताइक्वांडों प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर गोल्ड मेडल जीतने वाली आद्य शक्ति पब्लिक स्कूल भूपतवाला की छात्रा अंशिका जोशी को फूलों का हार पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने अंशिका के बेहतर भविष्य की कामना करते हुए कहा कि अंशिका ने राज्य का नाम रोशन किया है, अंशिका को आगे बढ़ने के लिए किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता होने पर मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि आज लड़कियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहीं हैं, अंशिका इसका एक और उदाहरण है। अंशिका ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर ताइक्वांडों में गोल्ड मेडल जीतना उसका सपना है।
इस अवसर पर साध्वी डाॅ0 विश्वेश्वरी देवी, अंशिका जोशी की माता श्रीमती सुनीता जोशी, सीताराम बड़ोनी, डाॅ0 हर्षवर्द्धन जैन, सतपाल नेगी, योगेश आदि उपस्थित थे।