मुस्लिम महिलाओं के लिए एक नए युग की शुरूआत
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट की तरफ से तीन तलाक को असंवैधानिक करार दिए जाने पर BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि यह फैसला मुस्लिम महिलाओं के लिए एक नए युग की शुरूआत है।
अमित शाह ने ट्वीट कर इस फैसले का स्वागत किया है। शाह ने लिखा है- ‘यह किसी की जीत या हार नहीं है। यह मुस्लिम महिलाओं के समानता के अधिकार और मूलभूत संवैधानिक अधिकारी की विजय है। दुनिया के बहुत देशों में तीन तलाक का कानून अस्तित्व में नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक को गैर संवैधानिक घोषित कर देश की करोड़ों मुस्लिम महिलाओं को समानता और आत्मसम्मान के साथ जीने का अधिकार दिया है। मैं अपने अधिकारों के लिए लड़ रहीं सभी महिलाओं के हक में आए इस फैसले का स्वागत करता हूं और इनका अभिनंदन करता हूं।
अमित शाह ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी सरकार को मुस्लिम महिलाओं के पक्ष को विवेकपूर्ण और न्यायपूर्ण तरीके से सुप्रीम कोर्ट के सामने रखने पर धन्यवाद देता हूं। आज से देश की मुस्लिम महिलाओं के लिए स्वाभिमान औऱ समानता के नए युग की शुरूआत हुई है। बीजेपी मुस्लिम महिलाओं के मिले उनके अधिकारों और सम्मान का स्वागत करती है और इसे संकल्पवान ‘न्यू इंडिया’ की ओर बढ़ते कदम के रूप में देखती है। ’’