देहरादून। राज्यपाल डा. के.के. पाल ने भारत के संविधान के अनुच्छेद 164(1) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उत्तराखंड विधानसभा में भाजपा के निर्वाचित नेता त्रिवेंद्र सिंह रावत को मुख्यमंत्री नियुक्त करते हुए उन्हें सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है। रावत पद एवं गोपनीयता की शपथ लेने की तिथि से कार्यभार ग्रहण करेंगे। राज्यपाल डा.पाल 18 मार्च को अपराह्न तीन बजे दून के परेड ग्राउंड में राज्य के मनोनीत मुख्यमंत्री एवं मंत्रिमंडल को शपथ दिलायेंगे। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार की शाम पांच बजे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल के समक्ष भाजपा के निर्वाचित नेता त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में सरकार बनाने का दावा पेश किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री अजय टम्टा, सांसद भगत सिंह कोश्यारी, डा. रमेश पोखरियाल ‘‘निशंक’, माला राज्य लक्ष्मी शाह, भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडेय, मुख्य सचिव एस. रामास्वामी, सचिव राज्यपाल डा. भूपिंदर कौर औलख सहित बड़ी संख्या में भाजपा के निर्वाचित विधायक भी मौजूद थे।