नैनीताल/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। बेतालघाट क्षेत्र के लोगों ने जिलाधिकारी संविन बंसल से मुलाकात कर बताया था कि दुर्गम ईलाके में आधार कार्ड बनाने में काफी दिक्कत है साथ ही दिव्यांगजनों के आधार कार्ड बनाये जाने में काफी कठिनाई है। जिससे पात्र लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिलाधिकारी की पहल पर तहसील कोश्या कुटोली के ग्राम ल्वेशाल में खुशाल सिंह जो एक दिव्यांग व्यक्ति हैं, के आवास पर ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर विकास द्वारा टीम सदस्यों के साथ पहुॅचकर मौके पर ही उनका आधार कार्ड बनवाया गया। श्री विकास ने बताया कि जिलाधिकारी श्री बंसल के निर्देश हैं कि दिव्यांगजनों के आधार कार्ड उनके आवास पर जाकर बनाये जायें। एसे में अक्षम लोग जिला कार्यालय में जानकारी उपलब्ध करायें ताकि टीम आवास पर जाकर सम्बन्धित दिव्यांग व्यक्ति के आधार कार्ड बनाने का काम कर सके।