देहरादून। दून अस्पताल में ओपीडी रजिस्ट्रेशन करने के लिए मरीजों को लंबी कतार में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। एम्स नई दिल्ली व पीजीआई चंडीगढ़ की तर्ज पर अब आप घर बैठे ही ऑनलाइन दून अस्पताल की पंजीकरण पर्ची बना सकते हैं। मेडिकल कालेज प्रशासन ने इस प्रक्रिया पर काम करना शुरू कर दिया है। ऑनलाइन ओपीडी रजिस्ट्रेशन होने से प्रदेश के हजारों मरीजों को फायदा होगा। वर्तमान में अस्पताल में पंजीकरण के लिए कंप्यूटरीकृत पर्ची बनती है। इसके लिए मरीजों को रजिस्ट्रेशन काउंटर पर कतार में खड़े होकर घंटों इंतजार करना पड़ता है। कई मर्तबा दूरदराज से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को पंजीकरण पर्ची बनाने से भी वंचित होना पड़ता है क्योंकि जब तक मरीज अस्पताल पहुंच पाते हैं तब तक रजिस्ट्रेशन काउंटर ही बंद हो चुका होता है। जिन मरीजों को काउंटर पर पर्ची बनाने में देरी हो जाती है, वह ओपीडी में भी डाक्टर से उसी दिन चेपअप नहीं करा पाते हैं। इस समस्या का समाधान करने के लिए अस्पताल में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इससे जहां मरीजों को कतार में खड़ा नहीं होना पड़ेगा, वहीं मरीज की पर्ची व अन्य रिकार्ड भी कंप्यूटर में सुरक्षित रहेंगे। जिसको डॉक्टर जरूरत पड़ने पर मरीज की पूरी केस हिस्ट्री देख सकेंगे। इससे मरीज का इलाज करने में डॉक्टर को सहूलियत होगी। रजिस्ट्रेशन काउंटर के बाद ब्लड बैंक, पैथोलॉजी लैब व अन्य काउंटर भी ऑनलाइन होंगे। इससे मरीजों की जांच रिपोर्ट जल्द तैयार होगी और संबंधित डॉक्टर मरीज का समुचित उपचार कर सकता है। मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. प्रदीप भारती ने बताया कि रजिस्ट्रेशन कराने के लिए मरीजों के पास दोनों विकल्प मौजूद रहेंगे। मरीज अपनी सुविधानुसार पंजीकरण करा सकता है।