दून पहुंचा बांग्लादेशी प्रतिनिधिमण्डल

देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। बांग्लादेश के प्रधानमंत्री कार्यालय, बांग्लादेश योजना आयोग व यूएनडीपी बांग्लादेश के वरिष्ठ सदस्यों का एक प्रतिनिधिमण्डल, उत्तराखण्ड राज्य की नियोजन प्रक्रिया व क्रियान्विति में सतत विकास लक्ष्यों (एस.डी.जी.) के समेकन का अध्ययन करने एक दिन के दौरे पर बुधवार को देहरादून पहुंचा। दल के सदस्यों में मुख्य रूप से जनरल इकोनोमिक डिवीजन, बांग्लादेश प्लानिंग कमीशन  के प्रमुख श्री मोहम्मद मफीदुल इस्लाम, सदस्य शमसुल आलम व प्रधानमंत्री कार्यालय में सतत विकास लक्ष्य मामलों के अपर सचिव श्री मोहम्मद मुकाम्मल हुसैन शामिल थे। बांग्लादेश का यह हाईपावर प्रतिनिधिमण्डल, एस.डी.जी. के राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर कार्यान्वयन का अध्ययन करने के लिए पांच दिन के भारत भ्रमण पर आया है। इसी के तहत दल ने उत्तराखण्ड का भी भ्रमण किया।
यूएनडीपी की उत्तराखण्ड राज्य प्रमुख सुश्री रश्मी बजाज ने प्रतिनिधिमण्डल का स्वागत किया। प्रतिनिधिमण्डल की अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी और सचिव वित्त व नियोजन श्री अमित नेगी की उपस्थिति में उत्तराखण्ड के अधिकारियों के साथ बैठक में  विस्तार से विचार विमर्श हुआ। सेंटर फार पब्लिक पाॅलिसी एंड गुड गर्वनेंस (सीपीपीजीजी) के एसीईओ श्री मनोज पंत ने उत्तराखण्ड सरकार द्वारा सतत विकास लक्ष्यों के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। प्रतिनिधिमण्डल ने सीपीपीजीजी के बारे में जिज्ञासा जाहिर की और इसके बारे में अनेक प्रश्न पूछे। सीपीपीजीजी की स्थापना, विभिन्न अकादमिक संस्थाओं व विशेषज्ञों के सहयोग से प्रभावी नीति निर्माण द्वारा राज्य में सतत विकास को गति प्रदान करने के उद्देश्य से की गई है। यह सेंटर वर्तमान में उत्तराखण्ड सरकार के विभिन्न विभागों को नीति निर्माण में सहयोग प्रदान कर रहा है।
बांग्लादेशी प्रतिनिधिमण्डल के प्रमुख श्री इस्लाम ने उत्तराखण्ड व बांग्लादेश की समान समस्याओं विशेषतौर पर जलवायु परिवर्तन पर बल दिया। उन्होंने उत्तराखण्ड के साथ ज्ञान व अनुभव को साझा करने और समान प्रकृति की समस्याओं के निदान के लिए पारस्परिक सहयोग की बात कही।
प्रतिनिधिमण्डल ने देहरादून के रायपुर ब्लाॅक में पाववाला सोडा गांव का भ्रमण कर ग्राम पंचायत विकास नियोजन प्रक्रिया में सतत विकास लक्ष्यों के समेकन की जानकारी ली। उन्होंने ग्राम प्रधान व ग्राम सभा के अन्य सदस्यों से बातचीत की। इस अवसर पर रायपुर ब्लाॅक प्रमुख सुश्री दिव्या भारती, जिला पंचायत सदस्य श्री अश्विनी बहुगुणा,  जिला पंचायत राज अधिकारी, देहरादून श्री जफर खान, खण्ड विकास अधिकारी श्री धीरज रावत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *