देहरादून। दून विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2017-18 के लिए अपना ऐकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया है। विवि ने छात्रों की सहूलियत के लिए ऐकेडमिक कैलेंडर वेबसाइट पर भी अपलोड किया है।
विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए बीते माह छह जून 2017 को ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया आरंभ हो गई थी। पांच जुलाई 2017 आवेदन की अंतिम तिथि थी। विवि के कुलपति प्रो. वीके जैन ने बताया कि विश्वविद्यालय का शैक्षणिक सत्र औपचारिक रूप से 31 जुलाई 2017 से प्रारंभ होगा। विवि का शैक्षणिक कार्यक्रम सेमेस्टर पद्धति पर अधारित है, इसलिए यूजीसी के मानकों के अनुसार दो सेमेस्टरों में कुल 184 दिन अध्यापन कार्य होगा। पूरे शैक्षणिक सत्र में 20 दिन का शीतकालीन अवकाश, 27 दिन ग्रीष्कालीन अवकाश और 52 रविवार सहित कुल 134 अवकाश रहेंगे। छात्र-छात्राओं की अन्य शैक्षणिक गतिविधियों के लिए भी दिवस आरक्षित रखे गए हैं। कुल 231 कार्यदिवसों में विवि खुला रहेगा। जबकि विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस 26 जनवरी को होगा।