वायु सेना की कार्यवाही की विधानसभा अध्यक्ष ने की प्रशंसा
देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने आतंकवाद के खात्मे के लिए वायु सेना द्वारा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में की गई जवाबी कारवाई की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाही उन शहीदों को श्रद्धांजलि है जिन्हें विगत दिनों आतंकवादियों ने मौत के घाट उतारा था।
श्री अग्रवाल ने कहा है कि जिस प्रकार विगत दिनों भारतीय सैनिकों पर पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा हमला किया गया था और उसमें हमारे देश के 40 से अधिक जवान शहीद हुए थे उसके जवाबी कार्रवाई में आज भारत की वायु सेना ने पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों का मुंह तोड़ जवाब दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने यह सिद्ध कर दिया है कि यह देश आतंकवाद का मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार है।
श्री अग्रवाल ने कहा है कि मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना समय गंवाए देश की भावनाओं के अनुरूप इस कार्रवाई को अंजाम तक पहुंचाने में अपनी सशक्त नेतृत्व क्षमताओं का उपयोग किया। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने भारतीय सैनिकों के साहस की प्रशंसा करते हुए कहा कि भारत के सैनिकों द्वारा की गई आतंकवाद के खात्मे की इस कार्रवाई से संपूर्ण देश और विशेषकर शहीदों के परिजन प्रसन्नता व्यक्त कर रहे हैं।