दोबारा अतिक्रमण करने वालों पर दर्ज होंगे मुकदमे

देहरादून। नगर विकास मंत्री मदन कौशिक ने पिछले सप्ताह दून में चलाये गये अतिक्रमण विरोधी अभियान की समीक्षा की और अफसरों को सख्त आदेश दिये कि अतिक्रमणकारियों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाए। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि इस शहर को सुंदर बनाने के रास्ते में जो भी आ रहा है, उसे सख्ती से हटाया जाए। दोबारा अतिक्रमण करने वालों का चालान करके मुकदमा दर्ज करने के आदेश भी नगर विकास मंत्री ने दिये। मंगलवार को राजीव गांधी काम्पलेक्स में आयोजित बैठक में नगर विकास मंत्री ने देहरादून नगर के सौन्दर्यीकरण के लिए पिछले सप्ताह अतिक्रमण के खिलाफ चलाये गये अभियान की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इस अभियान में लगे सभी अधिकारी पूरे समन्वय व एकजुटता के साथ सरकार के संकल्प को पूरा करें। उन्होंने कहा कि यह सभी का शहर है और शहर को यातायात के लिए सुगम बनाया गया तो सभी को इसका लाभ मिलेगा। कौशिक ने सरकार की इच्छाशक्ति को दोहराते हुए कहा कि दोबारा अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। ऐसे लोगों को चिह्नित करके चालान करें तथा मुकदमा दर्ज किया जाए। उन्होंने निजी अतिक्रमण के साथ ही विद्युत पोलों को शिफ्ट करने की कार्रवाई में शीघ्रता लाने को कहा। उन्होंने कहा कि लोगों के द्वारा फिर से अतिक्रमण करने की जानकारी जुटाने के लिए नियमित रूप से सड़कों का मुआयना करते हुए उन्हें किसी भी कीमत पर आगे न आने दिया जाए। कौशिक ने कहा कि आईएसबीटी से लेकर घंटाघर तक शहर का बहुत बुरा हाल है। इसे ठीक करने के लिए अधिकारियों को पूरी मुस्तैदी के साथ काम करना होगा। बैठक में सचिव पीडब्लूडी अमित नेगी, जिलाधिकारी एसए मुरुगेशन, अपर सचिव विनोद कुमार सुमन, उपाध्यक्ष एमडीडीए विनय शंकर, नगर आयुक्त रवनीत चीमा, मुख्य अभियन्ता पीडब्लूडी राजेन्द्र गोयल, मुख्य महाप्रबन्धक जल संस्थान एसके गुप्ता आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *