दो नशा तस्कर गिरफ्तार, 8 पेटी शराब बरामद

देहरादून। केंट पुलिस ने रविवार को 8 पेटी अवैध शराब के साथ दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार रविवार को वीरपुर के पास चेकिंग के दौरान एक कार को रुकने का इशारा किया तो कार सवार लोग तेज रफ्तार से भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने किसी तरह कार को रुकवाया और कार की तलाशी ली। कार में दो लोग सवार थे। तलाशी के दौरान कार से 8 पेटी अवैध शराब बरामद हुई। शराब पर दूनवैली डिस्लरी का लोगों लगा हुआ था । पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम कपिल गुसाईं निवासी जीएमएस रोड और दीपक मेहरा उर्फ बंटी निवासी मन्नूगंज बताया है।
किराएदारों का सत्यापन न कराने वालों के चालान
देहरादून। क्षेत्र में किराएदारों का सत्यापन अभियान चलाते हुए नेहरू कॉलोनी पुलिस ने आज 21 मकान मालिकों का चालान किया, जिन्होने अपने किराएदारों का सत्यापन नहीं करवाया था। अभियान के दौरान पुलिस ने कुल 210 घरों की चेकिंग की। पुलिस के अनुसार आज दीप नगर क्षेत्र में किराएदारों का सत्यापन अभियान चलाया गया, जिसके लिए थाना स्तर पर चार टीमें गठित की गई। टीमों ने दीप नगर क्षेत्र को चारों तरफ से घेराबंदी कर क्षेत्र में रहने वाले संदिग्ध लोगों, मजदूरों और मकान मालिकों द्वारा रखे गए किराएदारों के सत्यापन की कार्यवाही की। टीमों ने कुल 210 मकानों की चेकिंग की, जिनमें से 21 मकान मालिकों द्वारा किराएदारों का सत्यापन नहीं कराया गया था, जिनका पुलिस एक्ट के तहत दस-दस हजार रुपये का चालान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *