नमामि गंगे अनुकूलन कार्यशाला का आयोजन

देहरादून।  नमामि गंगे अनुकूलन कार्यशाला का आयोजन राजपुर रोड स्थित एक होटल में किया गया। कार्यशाला में जनपदों के प्रशासनिक अधिकारी गणों, नगर पालिकाओं, वन विभाग के अधिकारियों मीडिया प्रतिनिधियों तथा अन्य स्टेक होल्डरस द्वारा प्रतिभाग किया गया।

कार्यशाला का उद्देश्य उत्तराखण्ड में राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा नमामि गंगे कार्यक्रम के अन्तर्गत गंगा नदी की मुख्य धारा में स्थित 7 जनपदों के 15 प्रमुख शहरों में स्वीकृत गतिमान एवं प्रारम्भ की जाने वाली योजनाओं से अवगत कराना है। जिलाधिकारी देहरादून, उत्तरकाशी के साथ मुख्य विकास अधिकारी देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी तथा मुख्य विकास अधिकारी चमोली के प्रतिनिधि सहित वन संरक्षक मुख्यालय प्रभागीय वन अधिकारी रूद्रप्रयाग एवं टिहरी ने कार्यशाला को शोभान्वित किया। कार्यशाला में सभी प्रतिभागियों ने गंगा स्वच्छता और संरक्षण हेतु गंगा शपथ ग्रहण की। डाॅ0 राघव लंगर भा0प्र0से0, कार्यक्रम निदेशक, राज्य परियोजना प्रबन्धन ग्रुप, नमामि गंगे उत्तराखण्ड द्वारा नमामि गंगे कार्यक्रम के अन्तर्गत उत्तराखण्ड में गतिमान एवं स्वीकृत कार्य योजनाओं का विवरण प्रस्तुत किया गया। कार्यशाला में सभी कार्यदायी संस्थाओं द्वारा नमामि गंगे कार्यक्रम के अन्तर्गत सम्पादित की जा रही योजनाओं के विषय में अवगत कराया। उत्तराखण्ड पेयजल निगम द्वारा मुनिसिपल वेस्ट वाटर प्रबन्धन, राज्य सिंचाई विभाग और वैपकाॅस लिमिटेड द्वारा घाट विकास एवं शवदाह के सम्बन्ध में विस्तार से अवगत कराया गया। वन अनुसंधान संस्थान ने राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा स्वीकृत गंगा के लिए फाॅरेस्ट इन्टरवेंशन योजना जिसके लिए राज्य वन विभाग कार्यदायी संस्था है के विषय में बताया गया। इसके अतिरिक्त अश्वथ इन्फ्राटेक प्रा0 लि0 ने हरिद्वार और ऋषिकेश में उनके द्वारा नदी सतह की सफाई के अन्तर्गत किये जाने वाले कार्यों से अवगत कराया। इस अवसर पर जर्मन सरकार द्वारा सहायतित सपोर्ट टू गंगा रिजवनेशन के लिए नियुक्त मै0 गोपा जर्मनी के टीम लीडर द्वारा इस कार्यक्रम के अन्तर्गत किये जाने वाले कार्यकलापों से अवगत कराया गया। कार्यशाला में गढवाल मण्डल के नगर निकाय के अधिशासी अधिकारियों, उत्तराखण्ड पेयजल निगम, उत्तराखण्ड जलसंस्थान, राज्य सिंचाई विभाग, वन विभाग, वैपकाॅस लिमिटेड, स्वजल पी.एम.यू. और जिला पी.एम.यू. के साथ राज्य परियोजना प्रबन्धन ग्रुप, नमामि गंगे उत्तराखण्ड के अधिकारियों एवं विशेषज्ञों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *