नम आंखो के बीच सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ की बैठक

योगी ने पिता के दाह संस्कार में न जाने का किया फ़ैसला
नई दिल्ली। योगी आदित्यनाथ को आज सवेरे अपने पिता के निधन की खबर मिली। उस समय वे अपने घर पर टीम इलेवन के साथ मीटिंग कर रहे थे। पिता के गुजर जाने की जानकारी मिलते ही योगी कुछ देर के लिए शून्य में चले गए. उनकी आंखें नम हो गईं। सामने बैठे सभी सीनियर अधिकारी खामोशी से अपने मुख्यमंत्री की तरफ़ देख रहे थे। योगी ने कुछ देर बाद अपने को संभाला. फिर वे बैठक के एजेंडे पर आ गए. किस ज़िले में कितने केस आए हैं ? कितने टेस्ट हो रहे हैं ? तमाम मुद्दों पर चर्चा शुरू हो गई। विदित हो कि यूपी के 11 सीनियर अफ़सरों की एक स्पेशल कमेटी बनी है। कोरोना से निपटने के लिए इस कमेटी के लोग हर सुबह साढ़े दस बजे सीएम के साथ मीटिंग करते हैं।
टीम इलेवन के साथ मीटिंग ख़त्म होने के बाद योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली के AIIMS के बारे में जानकारी ली। पिता आनंद सिंह विषय का अंतिम संस्कार कैसे होगा ? परिवार के कुछ लोगों से बात की। इसके बाद योगी ने पिता के दाह संस्कार में न जाने का फ़ैसला किया। उन्होंने कहा कि पिता के आख़िरी दर्शन की बड़ी इच्छा थी. लेकिन कोरोना से जारी लड़ाई के कारण वे जाने में असमर्थ हैं। लॉकडाउन ख़त्म होने के बाद वे पिता को श्रद्धांजलि देने गांव जायेंगे। वे परिवार के सबसे बड़े बेटे हैं। उन्होंने परिवार से कम संख्या में अंतिम संस्कार में जाने की अपील की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *