रुड़की/देहरादून, (गढ़वाल का विकास न्यूज)। भाजपा कार्यकर्ता अनुशासित कार्यकर्ता के रूप में पार्टी की सेवा करता है और निष्ठावान कार्यकर्ता को पार्टी किसी ना किसी रूप में दायित्व देकर उसका सम्मान भी करती है।उक्त् बातें भाजपा जिलाध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह ने नगर निगम सभागृह में नामित हुए पार्षदों के परिचय कार्यक्रम में कही।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जिन पार्षदों को नगर निगम में नामित किया गया है उनकी जिम्मेदारी है कि वह उसी निष्ठा और समर्पण के साथ निर्वाचित मेयर एवं पार्षदों को साथ लेकर नगर की सेवा का कार्य करें। कैबिनेट मंत्री के प्रतिनिधि सुशील त्यागी ने कहा कि भाजपा में परिवारवाद को नहीं,बल्कि कार्य करने कार्यकर्ता को सम्मान दिया जाता है।उन्होंने कहा कि नगर की समस्याओं को लेकर वे नगर निगम अधिकारियों से एवं चुने हुए प्रतिनिधियों से समन्वय बनाकर कार्य करें। मेयर गौरव गोयल ने कहा कि वह सभी पार्षदों को साथ लेकर नगर के विकास के लिए कार्य करेंगे तथा नगर निगम क्षेत्र से चुनकर आए सभी पार्षदों के वार्ड में भी बिना भेदभाव किए विकास के कार्य कराए जाएंगे,वहीं उन्होंने कहा कि नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए उनके तथा नगर निगम के प्रयास लगातार जारी हैं।नगर निगम क्षेत्र में स्वच्छता एवं पर्यावरण को लेकर भी लगातार कार्य किए जा रहे हैं जो प्रयास नगर को सुंदर एवं स्वच्छ बनाने में सहायक होंगे।नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने कहा कि सभी पार्षदों के साथ साथ नगर निगम अधिकारी भी नगर की प्रत्येक समस्या को गंभीरता पूर्वक समाधान करने में लगातार प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को लेकर भी नगर निगम द्वारा पूरे नगर निगम क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया है,वही डेंगू एवं कोरोना से बचाव एवं सुरक्षित रहने के लिए लगातार दवाई का छिड़काव भी नगर निगम की ओर से किया गया है।उन्होंने कहा कि इस बार रुड़की को पूरे प्रदेश में स्वच्छता के क्षेत्र में नंबर एक पर लाने का उन का भरसक प्रयास है,जिसे एक बार फिर हासिल करने के लिए स्वच्छता एवं नगर की सुंदरता की बेहतरी के लिए पूरा नगर निगम तत्पर रहेगा। इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट, जेई जगदीश प्यारेलाल, अमित कुमार, मृदुल कुमार,जेई नरेश सिंह, अब्दुल कयूम सहित नामित पार्षद सतीश शर्मा, डॉक्टर आशुतोष सिंह, अनुज त्यागी, वर्णिका चौधरी, आशीष त्यागी, अमित प्रजापति आदि मौजूद रहे।