रूद्रपुर। भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण एयरपोर्ट सलाहकार समिति की बैठक पंतनगर एयरपोर्ट कान्फ्रैन्स हाल में सांसद भगत सिंह कोश्यारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। श्री कोश्यारी ने कहा पंतनगर एयरपोर्ट का विस्तारिकरण हमारी पहली प्राथमिकता है। एयरपोर्ट के विस्तारिकरण हेतु सम्बन्धित अधिकारी टीम भावना से कार्य करे ताकि विस्तारिकरण का कार्य शीघ्र हो सकें। उन्होने कहा उत्तराखण्ड में पंतनगर हवाई अड्डा पर्यटन व औद्योगिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है। इसके विस्तार होने से पंतनगर से अन्य स्थानो को भी विमान सेवा शुरू होने से उत्तराखण्ड का पर्यटन व औद्योगिक व्यवसाय बढेगा। पंतनगर में वर्तमान में 2250 मीटर का रनवे है, इसे बढाने की कवायत की जा रही है। इसके लिये 571 एकड भूमि अधिग्रहण मे लेनी है। भूमि का सीमांकन कर दिया गया है। इसके लिये रेलवे,टी.डी.सी. व वन भूमि का हस्तानान्तरण किया जाना है। विस्तारिकरण के बाद सप्ताह के सातों दिन पंतनगर से उडान भर सकेगें। प्रथम चरण में देहरादून-पंतनगर व लखनऊ को जोडने के लिये चर्चा की गई एयरपोर्ट में खराब मौसम में भी नियमित हवाई सेवा हेतु आधुनिक लैडिंग/टेक आॅफ उपकरण स्थापना पर भी चर्चा की गई।
जिलाधिकारी डा0नीरज खैरवाल ने कहा चिन्हिकरण की गई भूमि को शीघ्र एयरपोर्ट एथोरटी को हस्तान्तरण करने के प्रयास किये जायेगें। बैठक में प्रदेश के वित्त/जनपद प्रभारी मंत्री प्रकाश पंत,क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला,डीएफओ कल्याणी नेगी व नितीशमणी त्रिपाठी,एडीएम प्रताप सिंह शाह,एयरपोर्ट डायरेक्टर एसके सिंह,केपीएस गिरवर,मेजर शरद,बिंग कमांडर पवन सहित अन्य लोग उपस्थित थे।