देहरादून। उत्तराखंड में पर्यटन के विकास को सिंगापुर की ओर से पूरा सहयोग किया जाएगा। विशेष रूप से साहसिक पर्यटन के साथ नयी तकनीक में भी सिंगापुर प्रदेश में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस दिशा में सिंगापुर से आये प्रतिनिधिमंडल ने पर्यटन के बारे में विस्तृत जानकारी भी ली है। नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर के एशिया कंपटेटिवनेस इंस्टीच्यूट के छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद मुख्यालय में अपर सचिव पर्यटन सी रविशंकर से भेंट की। बैठक में कौशल विकास, हॉस्पिटैलिटी ट्रेनिंग, यात्रा मार्ग में सुरक्षा एवं बीमा,आपदा प्रबंधन आदि विषयों पर विस्तृत र्चचा की गयी। सिंगापुर के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व एशिया कंपटेटिवनेस इंस्टीच्यूट के डायरेक्टर डा.गप्ता टैन द्वारा किया गया। बैठक के बाद रविशंकर ने बताया कि सिंगापुर के प्रतिनिधिमंडल ने उत्तराखंड के प्राकृतिक सौंदर्य तथा यहां पर मौजूद साहसिक पर्यटन की विभिन्न विधाओं में काफी रुचि दिखाई है। उन्होंने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने राज्य में मौजूद पर्यटक स्थलों में अवसंरचना तथा सुविधा विकास के विषय में कार्य किये जाने की आवश्यकता पर बल दिया। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश की संस्कृति, बौद्ध धर्म, राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग, स्कीइंग आदि के बारे में विस्तृत जानकारी ली।