देहरादून। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ. देवेंद्र भसीन ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा देश की सीमा पर शहीद हो रहे जवानों की शहादत पर जिस प्रकार का राजनीतिक बयान दिया गया है, वह राष्ट्रीय हितों के विपरीत तो है ही, सैनिकों का अपमान भी है।
एक बयान में डॉ. भसीन ने कहा कि भारतीय सेना पाकिस्तान की नापाक हरकतों का जबरदस्त जवाब दे रही है और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है, लेकिन हरीश रावत ने जो कहा वह दुर्भाग्यपूर्ण व निंदनीय है। उन्होंने कहा कि उनकी गैरसैंण यात्रा भी राजनीतिक नाटक से अधिक नहीं है। हरीश रावत की समस्या यह है कि उन्हें अपनी ही पार्टी के अंदर अपने अस्तित्व के लिए हाथ पैर मारने पड़ रहे हैं। इसलिए वे कोई न कोई नाटक कर सुर्खियों में रखना चाहते हैं। विधानसभा सत्र के दौरान काग्रेस ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में भाजपा सरकार को घेरने के लिए जो भी जाल बुना, बाद में काग्रेस उसमें खुद ही फंस गई।