रूड़की/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। नगर में संक्रमित बीमारी कोरोना वायरस के चलते मजदूर,गरीब तथा बेरोजगार लोगों को जहां अनेक सामाजिक व स्वयंसेवी संगठन के लोगों द्वारा खाना एवं दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही है, वहीं हरिद्वार जिले से लगातार तीन बार सांसद रहे हरपाल सिंह साथी ने प्रधानमंत्री राहत कोष में कोरोना से निबटने के लिए अपनी ओर से एक लाख रुपए का सहयोग प्रदान किया है। उक्त जानकारी देते हुए पूर्व सांसद हरपाल सिंह साथी ने बताया कि उन्होंने अपनी पेंशन राशि से उक्त सहायता बैंक के माध्यम से प्रधानमंत्री राहत कोष को भेजी है। उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में जहां रुड़की नगर ही नहीं पूरा देश इस संक्रमित बीमारी से प्रभावित है,वहीं हमारा कर्तव्य भी बनता है कि ऐसे गरीब एवं बेसहारा लोगों की मदद के लिए आगे आएं,ताकि कि उन्हें राहत मिल सके।पूर्व सांसद हरपाल सिंह साथी ने कहा कि वह संकट की इस घड़ी में लोगों की हरसंभव सहायता के लिए तैयार हैं तथा शीघ्र ही राहत सामग्री भी लोगों को बांटी जाएगी। उन्होंने लोगों से भी आह्वान किया कि वह इसके प्रति लापरवाह ना रहे तथा अपनी सुरक्षा के लिए अपने घरों में रहें।उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जा रहे इस संक्रमित बीमारी से बचाव के लिए प्रयासों की भी सराहना की।