देहरादून। उत्तराखण्ड इण्डस्ट्रीयन वेलफेयर एशोसियेशन द्वारा हाॅटल वायसराय इन में आयोजित उत्तराखण्ड उद्यमी एवार्ड 2016 में बोलते हुए नगर विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि उद्यगों के स्थिरता से प्रदेश के रोजगार एवं सरकार की स्थिरता प्रभावित होती है। आज प्रदेश में औद्योगिक विकास की अपार सम्भावना है। सरकार का प्रयास है कि पर्वतीय क्षेत्र से रोजगार का अवसर देकर पलायन को रोकना है। नवजवानों हेतु रोजगार के लिए अधिकाधिक अवसर प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि देहरादून को स्मार्ट सिटी बनाए जाना एक तोहफा है इसको सफल बनाने हेतु हम सभी के सहयोग की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि बीमार उद्योगों को सही दवा दी जायेगी। औद्योगिक प्रगति को बढ़ावा देने का हर सम्भव प्रयास होगा। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द्र अग्रवाल, एशोसियेशन अध्यक्ष महेश शर्मा आदि थे।