देहरादून। प्रदेश में हो रही बारिश और भूस्खलन की वजह से प्रदेश के 13 जनपदों में कुल 140 ग्रामीण मार्ग बाधित हुए हैं। आपदा न्यूनीकरण एवं प्रबंधन केंद्र के मुताबिक उत्तरकाशी जनपद में करीब नौ मोटर मार्ग, देहरादून में 35 ग्रामीण मोटर मार्ग, पौड़ी गढ़वाल में 29 ग्रामीण मार्ग, चमोली में 29 ग्रामीण मार्ग, रुद्रप्रयाग में 10 ग्रामीण मोटर मार्ग, टिहरी में 10 ग्रामीण मोटर मार्ग, अल्मोड़ा में एक मार्ग,चंपावत में चार ग्रामीण मोटर मार्ग,नैनीताल में तीन ग्रामीण मार्ग और पिथौरागढ़ में सात ग्रामीण मार्ग अवरुद्ध हैं। ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 58 लामबगड़, भीमतल्ला और बाजपुर में पत्थर और मलवा आने से अवरुद्ध है लेकिन इस राष्ट्रीय राजमार्ग को खोलने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है।