देहरादून। प्राइमरी के शिक्षकों ने प्रोन्नति के साथ ही कई अन्य मांगों का त्वरित निस्तारण करने की मांग की है। इस संबंध में संघ की ओेर से एक ज्ञापन जिला शिक्षाधिकारी व मुख्य शिक्षाधिकारी को सौंपा गया है। संघ के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह कृषाली की ओर से सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि सहायक अध्यापक की प्रोन्नति विज्ञान, सामान्य व भाषा विषय में तत्काल की जाए। विद्यालयों में कामर्स के शिक्षकों को सामान्य विषय में अंकना कर उनकी प्रोन्नति की जाए। प्रोन्नत वेतनमान की सूची जारी की जाए। डीएलएड की नियुक्ति सिर्फ चकराता व कालसी विकास खंडों में की जाए। गत जनवरी से हुए अन्तरजनपदीय स्थानान्तरण के बाद रिक्त पदों को रिक्त दिखाकर स्थानान्तरण के लिए रिक्तियां घोषित की जाएं। सभी खंड शिक्षाधिकारियों का आदेश दिये जाएं कि 2016 में प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके शिक्षकों को वार्षिक वेतन वृद्धि के आदेश करें।
जूनियर शिक्षकों की 14 की बैठक स्थगित
देहरादून। प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने 14 जुलाई को प्रस्तावित बैठक स्थगित कर दी है। यह बैठक महानिदेशक शिक्षा के द्वारा बुलायी गयी बैठक की तैयारियों को लेकर थी। संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी उमेश सिंह चौहान ने बताया है कि 15 जुलाई को महानिदेशक कार्यालय में बैठक होनी थी। महानिदेशक शिक्षा के द्वारा 11 जुलाई को संगठन के पदाधिकारियों के साथ ड्रेस कोड, एक से 12वीं तक एकीकरण, कार्यस्थल से आठ किमी की दूरी पर अधिवास जैसे विषयों पर बात की जा चुकी है। सभी जनपदों से इस संबंध में सुझाव मांगे गये हैं, जिन्हें शासन को भेजा जाएगा। इसलिए संगठन की तैयारी बैठक स्थगित कर दी गयी है।