देहरादून। नगर विकास मंत्री मदन कौशिक ने राजधानी को स्वच्छ और अतिक्रमणमुक्त बनाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि रिस्पना चौक से प्रिंस चौक, कोर्ट चौक, त्यागी रोड, कचहरी रोड पर अवैध कब्जे हटाने के लिए कार्य प्रारम्भ कर दें।
उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने के लिए बनायी गयी सभी छह टीमें मौके पर जाकर अपने-अपने कार्य को देख लें। वेंडिंग जोन, सफाई एवं अतिक्रमण को चिह्नीकरण कर लें। कलेक्ट्रेट परिसर को शहर से बाहर ले जाने के लिए कार्य योजना बना लें। रिस्पना बस स्टैंड को कुछ आगे किया जाए ताकि जाम की स्थिति से बचा जा सके। डीएम व एसएसपी एक सप्ताह के भीतर औचक निरीक्षण करें। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में पांच सितम्बर को पुन: बैठक होगी। इस बीच सभी टीमें अपना-अपना कार्य कर लें। उन्होंने कहा कि सरकार के अतिक्रमण हटाओ अभियान को व्यापक जनसमर्थन मिला है क्योंकि इसमें निष्पक्ष ढंग से कार्रवाई की गयी है। बैठक में डीएम एसए मुरुगेशन, उपाध्यक्ष एमडीडीए विनय शंकर पाण्डेय, एसएसपी निवेदिता कुकरेती, सचिव एमडीडीए पीसी दुम्का, एडीएम अरविन्द पाण्डेय, वीर सिंह बुधियाल, नगर आयुक्त रवनीत चीमा, एसपी सिटी प्रदीप राय, एसपी ट्रैफिक डीएस गुंज्याल सहित प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौजूद थे।