प्रेमनगर लूट कांड का खुलासा, तीन गिरफ्तार

देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। पुलिस ने राजधानी के प्रेमनगर क्षेत्र में पेट्रोल पंप मालिक को गोली मारकर लूट करने का खुलासा किर दिया है। पुलिस ने बिजनौर के तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटी गयी 1.74 लाख रुपये की रकम, 2 तमंचे व एक बाइक को बरामद किया है। लूटकांड में शामिल चौथा बदमाश फिलहाल पुलिस पकड़ से बाहर है।
देहरादून में पेट्रोल पंप मालिक से हुए लूटकांड का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर दिया। एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस और एसओजी की पांच टाीमों का गठन किया गया था, जिनको हरिद्वार, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद आदि जगहों पर भेजा गया। बदमाशों को पक़ड़ने की कोशिशों के बीच बुधवार को सूचना मिली कि घटना को अंजाम देने वाले बदमाश प्रेमनगर में ही किराये पर फ्लैट लेकर रह रहे हैं, जो घटना के दिन से ही कमरे से फरार है और अपना सामान लेने आने वाले हैं। सूचना के आधार पर एक टीम का गठन करते हुए बदमाशों के ठाकुरपुर सांई विहार स्थित फ्लैट में दबिश दी गई, जहां से पुलिस टीम ने तीन लोगों को पकड़ लिया।
एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में उन्होंने अपने नाम कामेन्द्र उर्फ बुल्ला पुत्र राम कुमार निवासी गांव रायपुर बेरीसाल थाना मंडावरए दिपिन कुमार पुत्र सुसील कुमार निवासी पलौदी थाना नहटौरए रोहन राठी पुत्र बागेश्वर सिंह राठी निवासी ग्राम करौली थाना मंडावलीए जिला बिजनौर यूपी बताये। तलाशी लेने पर कामेन्द्र उर्फ बुल्ला के कब्जे से एक देशी तमंचा 315 बोरए एक जिंदा कारतूस और 75 हजार 500 रूपये नगद और दिपिन से एक तमंचा 315 बोरए दो जिंदा कारतूस और 55 हजार 240 रूपये नगद और रोहन राठी के कब्जे से 43 हजार 400 रूपये नगद बरामद हुए।

लूटकांड का खुलासा करतीं एसएसपी निवेदिता कुकरेती
एसएसपी ने कहा कि पूछताछ में तीनों ने यह भी बताया कि उन्होंने और उनके एक अन्य साथी अजय उर्फ अजब सिंह पुत्र घसीटा सिंह निवासी गांव रायपुर बेरीसाल थाना मंडावरए जिला बिजनौर भी इस लूटकांड की घटना में शामिल था, बाकी बाकी रुपये अजय अपने साथ लेकर चला गया है। उन्होंने कहा कि तीनों के आपराधिक रिकॉर्ड में 8 मुकदमे दर्ज हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि फरार चैथे आरोपी को शीघ्र ही पकड़ लिया जाएगा। विदित हो कि विगत सोमवार को रात करीब साढ़े नौ बजे पेट्रोल पंप से घर लौटते समय कार सवार संचालक गगन भाटिया से दो बाइक सवार नकाबपोश चार बदमाशों ने गोली मारकर रुपयो से भरा थैला लूट लिया था। उनके पिता चरणजीत भाटिया ने पुलिस में लाखों रूपये की लूट का मामला दर्ज कराया था। दौरान एसपी सिटी श्वेता चौबे, सीओ सिटी शेखर सुयाल, सीओ मसूरी एसएस रावत, प्रेमनगर थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह गहलावत आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *