देहरादून। शिक्षा विभाग ने 17 प्रधानाध्यापिकाओं को प्रिंसिपल के पद पर प्रोन्नति देने के साथ ही उन्हें तैनाती देनी शुरू कर दी है। तीन ऐसी प्रिंसिपलों को तैनाती दे गयी है, जो जून में ही सेवानिवृत्त हो रही थी। प्रोन्नत हुई अन्य प्रिंसिपलों को भी जल्द ही तैनाती दे दी जाएगी। राजकीय प्रधानाचार्य एसोसिएशन की ओर से विभागीय अधिकारियों का आभार जताते हुए उम्मीद की गयी है कि जल्द अन्य को भी पदस्थापन कर दिया जाएगा। एसोसिएशन की प्रवक्ता पूनम राणा ने संगठन की ओर से सरकार का आभार जताया है कि सेवानिवृत्त हो रही प्रधानाध्यापिकाओं को प्रोन्नत पद पर पदस्थापित कर दिया गया। गौरतलब है कि प्रधानाध्यापिका पद से सेवानिवृत्त होने वालों में नैनीताल में तैनात सुलोचना गौड़ व ऊधमसिंहनगर में तैनात अर्चना शर्मा शामिल हैं। सेवानिवृत्ति से पहले पदस्थापना हो जाने से उन्हें सेवालाभ मिल सकेगा। महानिदेशक शिक्षा कैप्टन आलोक शेखर तिवारी ने बताया है कि अन्य जिन महिला प्रिंसिपल का पदस्थापन होना है, वह अगले कुछ दिनों के भीतर कर दिया जाएगा। एसोसिएशन ने उम्मीद जतायी है कि जल्द ही सभी प्रोन्नत प्रिंसिपलों को तैनाती मिल जाएगी।