देहरादून। जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन की अध्यक्षता में नगर निगम सभागार में जनपद में प्लास्टिक पर बैन करने सम्बन्धित कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में जिलाधिकारी ने कहा कि आज हमारा सामाजिक ढांचा इस तरह का बन चुका है कि जिस कारण बड़े पैमाने पर कैंसर के रोग सामने आ रहे हैं। अब हमें यह सोचने का समय आ गया है कि हम अपनी आने वाली पीडियों के लिए कैसी दुनिया छोड़ रहे हैं। उन्होने कहा कि प्लास्टिक के चलन पर केवल सरकारी प्रयासों द्वारा प्रतिबन्ध नही लगाया जा सकता इसके लिए जन सहभागिता भी आवश्यक है और यह काम धीरे-धीरे और लगातार जनजागरूकता अभियान चलाकर पूरा किया जा सकता है।
इस अवसर पर नगर आयुक्त नगर निगम विजय कुमार जोगदण्डे ने कहा कि प्लास्टिक जितना हमारे जीवन में लाभ देता है उसे कम से कम 100 गुना नुकसान देता है। उन्होने कहा कि हम प्लास्टिक को घरों से उठाने व उसको रिसाईकिल करने हेतु विभिन्न प्रकार के तेल आद्यौगिक उपयोग के प्लान्ट बनाने पर कार्य कर रहे हैं। आज हमें आवश्यकता है कि हम इसका कम से कम इस्तेमाल अथवा जिरो यूज करें तभी हमारा पर्यावरण व स्वास्थ्य सुरक्षित रहेगा।
इस अवसर पर रामकृष्ण मिशन उत्तराखण्ड देहरादून के अध्यक्ष, देहरादून के मुख्य पादरी जे.पी सिंह, रेसकोर्स गुरूद्वारें के मुख्य ग्रन्थी ज्ञानी जसप्रीत सिंह, गति फाउण्डेशन से अनूप नौटियाल आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री कण्डवाल जी ने इस अवसर पर घोषणा की कि देहरादून बार एसोसिएशन में कल से प्लास्टिक बैन रहेगा। इस अवसर पर नगर मजिस्टेªट मनुज गोयल, संयुक्त मजिस्टेªट अनुराधा पाल सहित विभिन्न धर्मों के धर्मगुरू व बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।