देहरादून,(गढ़वाल का विकास न्यूज)। श्री गुरू राम राय विश्वविद्यालय के कृषि संकाय के छात्रों द्वारा सुगन्धित फूलों एवं पत्तियों से बड़ी मात्रा में होली के रंगों का उत्पादन किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य बाजार में बिकने वाले रासायनिक रंगों से बचाव है।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 यू0 एस0 रावत ने छात्रों के इस प्रयास की सराहना करते हुये होली की अग्रिम शुभकामनायें प्रेषित की। कृषि विभाग के प्रोफेसर डा0 दीपक सोम ने जानकारी दी कि विश्वविद्यालय के प्रांगण में फूल एवं औषधीय पौधे बडी मात्रा में मौजूद है जिनका उपयोग समय समय पर इस तरह के कार्यो के लिये किया जाता रहा है। डीन डा0 मनीषा सिंह के अनुसार छात्रों के इस तरह के प्रयास उन्हें स्वरोजगार बनाने में मदद करते हैं। इस कार्य में विशेष रूप से दीपक बलोनी, प्रिंस राणा, अंशुल, अतुल नैनवाल, नाथीराम इत्यादि लोगों ने अपना योगदान दिया।