लक्सर/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। मेन बाजार में रहने वाले पंकज गोयल की फेसबुक आईडी हैंक कर उसके अन्य फ़ेसबुक मित्रो से पैसों की डिमांड की जा रही है। पीड़ित फेसबुक यूजर ने पुलिस को तहरीर दी हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आपको बता दें लक्सर के रहने वाले कारोबारी पंकज गोयल ने अपनी फेसबुक आईडी बना रखी है। अभी दो दिन पहले किसी हैकर ने पंकज की फ़ेसबुक आईडी हैंक कर ली और मैसेन्जर के द्वारा उसके अन्य फ़ेसबुक फ्रेंडस से पैसों की डिमांड की गई। पंकज को उस समय पता चला जब पंकज के दोस्तों ने पंकज को फोन कर हाल-चाल पूछा और पैसे मांगने का कारण पूछा जिसको सुनकर पंकज असमंज में पड़ गया और मामले की शिकायत लक्सर बाजार चौकी में की। वही इस मामले में बाजार चौकी इंचार्ज मनोज नोटियाल ने बताया के इस मामले की तहरीर आ गयी है। मामले की जांच शुरू कर दी है उचित कार्यवाही की जाएगी। इसी सम्बंध में पंकज की पत्नी आरती गोयल ने बताया के किसी ने पंकज की फ़ेसबुक आई डी हैक कर ली है ओर मैसेंजर के द्वारा अन्य लोगो से पैसों की डिमांड की जा रही है। हमे जैसे ही जानकारी मिली हमने तुरंत ही पुलिस में शिकायत कर दी है ।