लामाचोड़ हल्द्वानी में स्वस्त्ययन पब्लिक स्कूल का CM ने किया शुभारंभ
हल्द्वानी/देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शनिवार को लामाचोड़ हल्द्वानी में स्वस्त्ययन पब्लिक स्कूल का शुभारंभ करते हुए कहा कि आज के दौर मे बच्चों को अच्छे संस्कारो के साथ ही आधुनिक तकनीकी युक्त शिक्षा देना भी जरूरी है।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि यह विद्यालय इस दिशा मे पूरे मनोयोग तत्परता एवं कार्यकुशलता के साथ कार्य करेगा और निश्चय ही इस विद्यालय का लाभ क्षेत्रीय लोगांे को मिलेगा। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि एमआईइटी गु्रप आफ कामर्स स्वस्त्ययन पब्लिक स्कूल के माध्यम से बच्चों को शिक्षा के बेहतर अवसर प्राप्त होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हल्द्वानी में आधुनिकतम सुविधाओं से युक्त नया तहसील भवन बनाया जायेगा। इसके लिए सरकार की ओर से 20 करोड की धनराशि भी प्रदान की जायेगी। इस अवसर पर विधायक बंशीधर भगत ने कहा कि संस्कारवान एवं शिक्षित बच्चे राष्ट्र की धरोहर है। राष्ट्र के निर्माण मे शिक्षित लोग विभिन्न क्षेत्रों मे कार्यकर राष्ट्र का मान बढाते है। आज देश की पहचान विश्व गुरू के तौर पर विश्व स्तर पर हुई है। इस अवसर पर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डा0 धनसिह रावत, सांसद श्री भगत सिह कोश्यारी, विधायक श्री संजीव आर्य, श्री नवीन दुम्का, श्री महेश नेगी, श्री दीवान सिह बिष्ट, जिलाध्यक्ष भाजपा श्री प्रदीप विष्ट, चैयरमैन श्री विष्णुशरण अग्रवाल, ब्लाक प्रमुख श्री आनन्द सिह दरम्वाल, मेयर डा0 जोगेन्दर पाल सिह रौतेला, अध्यक्ष मण्डी श्री गजराज विष्ट, ग्रुप के वाइस चेयरमैन श्री पुनीत अग्रवाल, प्रबन्ध निदेषक डा0 बीएस बिष्ट आदि उपस्थित थे।