रामनगर। विकास खण्ड रामनगर में अनुसूचित जाति-जनजाति बाहुल्य क्षेत्र मेे बहुउददेशीय शिविर एवं जन समस्या निस्तारण शिविर राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय सांवल्दे में बुधवार को आयोजित हुआ। इस शिविर की अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक दीवान सिह विष्ट द्वारा की गई। जिलाधिकारी दीपेन्द्र कुमार चैधरी द्वारा शिविर में जनसमस्याये सुनी गई और उनका मौके पर ही निस्तारण किया गया। लोगों द्वारा पेयजल, सिचाई, शिक्षा, विद्युत, सडक, वनग्राम, वन्यजीवों का आंतक के अलावा समाज कल्याण की विभिन्न प्रकार की योजनाओं की समस्यायें दर्ज कराई। दीपावली के त्यौहार की दस्तक होेने के बावजूद भी बडी संख्या में लोग अपनी शिकायत दर्ज कराने शिविर में पहुचे। शिविर मे ब्लाक प्रमुख संजय नेगी व अन्य लोगो ने जिलाधिकारी दीपेन्द्र कुमार चैधरी को बताया कि विकास खण्ड में तैनात सहायक समाज कल्याण अधिकारी हमेशा नशे मे धुत रहते है और सरकारी कार्यो में कोई रूचि नही लेते है। यहां तक कि आज समाज कल्याण अधिकारी बहुउददेशीय शिविर मे गायब मिले। इस बात को लेकर जिलाधिकारी श्री चैधरी ने सहायक समाज कल्याण अधिकारी सुरेश चन्द्र कुरई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। जिलाधिकारी श्री चैधरी ने शिविर में मौजूद उपजिलाधिकारी पारितोष वर्मा तथा तहसीलदार प्रियंका रानी को निर्देश दिये कि वर्ग.एक ख तथा वर्ग.चार की जमीनों पर काश्तकारों को मालिकाना हक दिये जाने के शासनादेश जल्द ही विस्तारीकरण होने जा रहा है। शासनादेश के विस्तारीकरण होने के बाद स्थानीय तहसील प्रशासन सम्बन्धित काश्तकारों के मालिकाना हक दिये जाने के लिए विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही करें। श्री चैधरी ने कहा 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए कृषकों को कृषि सम्बन्धित सभी जानकारियां उनके क्षेत्र मंे जाकर कृषि से सम्बन्धित सभी अधिकारियों द्वारा दी जा रही हैए साथ ही जनपद के 44 हजार किसानों को कृषि के साथ ही मनरेगा व अन्य योजनाओं से भी सम्बद्ध किया जा रहा है। बहुउददेशीय शिविर को सम्बोधित करते हुये क्षेत्रीय विधायक दीवान सिह विष्ट ने कहा कि सरकार जनता के द्वार सिद्वान्त पर कार्य कर रही है। इससे सरकार और अधिकारी क्षेत्र मे जाकर जनसमस्याये सुनकर उनका निराकरण कर रहे है। उन्होने कहा कि हमारी सरकार जनसमस्याओ के निराकरण के लिए कटिबद्व है। अपने सम्बोधन में मुख्य विकास अधिकारी प्रकाश चन्द्र ने मनरेगाए समाज कल्याणए उद्यानए कृषि से आधारित योजनाओं के सम्बन्ध मे विस्तार से जानकारी दी। बहुउददेशीय शिविर में समाज कल्याण विभाग द्वारा विधवा पेशन 44एवृद्वा पेशन 39ए विकलांग 9ए अटल आवास योजना 09ए शादी अनुदान 04ए के फार्म भरे गये। इसी प्रकार ग्राम्य विकास द्वारा बीपीएल प्रमाण पत्र 12ए परिवार रजिस्टर की नकल 31ए राशनकार्ड संशोधन 29 कराये गये। विद्युत विभाग द्वारा 9 समस्याओ का समाधान मौके पर ही किया गयाए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 70 महिलाएपुरूषों को स्वास्थ परीक्षण एवं दवा वितरित की गईए उद्यान विभाग द्वारा 30 काश्तकारों को बीज वितरित किये गये। बहुउउदेशीय शिविर में दिनेश मेहराए हरीश चन्द्र पंतए ग्रामप्रधान मुनिया खातूनए शारदा देवीए मंगली देवीए कुवेर सिह रावतए उमेश बेलवाल के अलावा जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामीए जिला पूर्ति अधिकारी टीन उपाध्याय के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी व ग्रामवासी मौजूद थे।