रुद्रप्रयाग/देहरादून। बाबा केदार की उत्सव डोली शनिवार को केदारनाथ धाम पहुंच गयी। डोली के मंदिर परिसर में पहुंचते ही बाबा के जयकारों से न केवल मंदिर परिसर, अपितु आस-पास का क्षेत्र गुंजायमान हो गया। 29 अप्रैल को विधिविधान से केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।
बाबा केदार की उत्सव डोली गौरीकुंड से शनिवार सुबह केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुई। दोपहर तीन बजे डोली के मंदिर परिसर में पहुंचते ही चारों तरफ बाबा केदार की जय और बम-बम भोले गूंजने लगा। केदारनाथ में भक्तों ने फूल मालाओं से बाबा केदार का भव्य स्वागत किया। विदित हो कि बीते गुरुवार सुबह ओंकारेश्वर मंदिर परिसर ऊखीमठ से डोली केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुई थी। यहां से पहले दिन डोली डोली फाटा पहुंची। जहां से अगले दिन शुक्रवार को डोली सोनप्रयाग होते हुए गौरीकुंड पहुंचे। अब कल यानी 29 अप्रैल को विधिविधान से केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।