देहरादून। मंगलवार से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है। इस दौरान बारिश के साथ ओलावृष्टि व तेज रफ्तार हवाएं (70 से 80 किमी प्रति घंटा) चल सकती हैं। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि मंगलवार से अगले 48 घंटे के अंतर्गत पर्वतीय क्षेत्रों में आसमान में आमतौर पर बादलों की आमद रहेगी। विशेषकर चमोली, रुद्रप्रयाग, नैनीताल व पिथौरागढ़ जनपदों में अपेक्षाकृत भारी बारिश हो सकती है। कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने व तेज हवाएं/झक्कड़ चलने की संभावना है। तेज हवाओं व ओलावृष्टि के दौरान सर्तकता बरतने की सलाह भी मौसम विभाग ने दी है। राजधानी व आसपास के मैदानी इलाकों में आसमान में आंशिक रूप से लेकर आमतौर पर बादलों की आमद रहेगी। बाद में तेज हवाएं चलने के साथ ही बारिश की बौछार पड़ सकती है। हालांकि दोपहर को वातावरण में गरमी व उमस का असर बना रहेगा। मौसम के पूर्वानुमान को मद्देनजर चारधाम यात्रा मागरे पर अगले एकाध दिन सतर्कता बरतने के निर्देश संबंधित जिला प्रशासन को दिये गये हैं।