देहरादून। दून बार एसोसिएशन के चुनाव में 2905 मतदाता 11 पदों पर 34 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। सुबह साढ़े नौ बजे से मतदान शुरू होगा जो शाम साढ़े चार बजे तक चलेगा। देर शाम मतगणना के बाद देर रात चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। बार चुनाव से एक दिन पूर्व सोमवार को प्रत्याशियों ने प्रचार के अंतिम दिन मतदाताओं से उनके चैम्बरों में जाकर व्यक्तिगत तौर पर चुनाव में वोट की अपील की। चुनाव अधिकारी एलबी गुरुंग, दीपक आहलूवालिया व चितरंजन त्रिवेदी ने बताया कि चुनाव की तैयारी पूरी हो चुकी है। मतदान के लिए बार भवन में 16 बूथ बनाये गये हैं। दो पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। बार काउंसिल ने 2905 मतदाताओं की लिस्ट सत्यापन के बाद जारी की है। जिसके बाद 2905 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उधर कुल 36 प्रत्याशियों में से तकनीकि कमियों के बाद कार्यकारिणी सदस्य पद से दो प्रत्याशियों का नामांकन रद्द कर दिया गया था। जिसके बाद कुल 34 प्रत्याशी मैदान में है।