रूद्रपुर/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, भारत सरकार की टीम द्वारा 14 दिसम्बर 2019 को जनपद में एक कैम्प/बैंच का आयोजन किया जा रहा हैै। जिसमें आयोग की टीम द्वारा जनपद में बच्चों की शिकायतें सुनी जायेंगी। कार्यक्रम के आयोजन हेतु मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट हाॅल में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मे पूर्व मे दिये गये निर्देशो के तहत बाल शिकायतों पर विभागो द्वारा प्रगति रिपोर्ट अपडेट न करने पर मुख्य विकास अधिकारी ने नाराजगी जताई। उन्होने सभी सम्बन्धित विभाग के अधिकारियो एवं सम्बन्धित एसडीएम को विडियो कांफ्रेस के माध्यम से बाल अधिकार संरक्षण की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि 09 दिसम्बर को जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे बैठक का आयोजन किया जायेगा। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियो एवं एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्र मे वृहद प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये ताकि बच्चों के मामले इस बैंच के सामने उनके अभिभावकों द्वारा रखे जा सकें। उन्होने मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्य को प्रत्येक विद्यालयो मे अभिभावको व बच्चो के साथ बाल संरक्षण से सम्बन्धित बैठक करने के निर्देश दिये। मुख्य विकास अधिकारी ने अपील की है कि जो अभिभावक राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम के सम्मुख बच्चो से सम्बन्धित शिकायते रखना चाहते है वह किसी भी कार्य दिवस मे अपनी शिकायत जिलाधिकारी कार्यालय मे दर्ज कर सकते है व 14 दिसम्बर, 2019 को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, भारत सरकार की टीम के सामने अपनी शिकायतें रख सकते है।
बैठक में उपजिलाधिकारी मुक्ता मिश्रा, सी0डब्लू0सी0 के सदस्य अमित श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह, अल्पसंख्यक अधिकारी यशवन्त सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्य सहित अन्य लोग उपस्थित थे।