बिना आधार नहीं होंगे ये 10 बड़े काम

नई दिल्ली। सरकार आधार की अनिवार्यता को लेकर कितना गंभीर है आप इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि अब 1 जुलाई से आधार के बिना आपके लिए 10 अहम काम करवाना असंभव होगा। आईये जानते है कौन से है ये 10 काम….
इनकम टैक्स रिर्टन: 1 जुलाई से इनकम टैक्स फाइल करने के लिए सरकार ने आधार को जरूरी कर दिया है। जिनका पैन आधार के साथ लिंक नहीं होता है वह भी रिटर्न फाइल कर सकते हैं। वहीं जिनके पास पहले से पैन कार्ड है उन्हें जल्द ही अपने पैन को आधार से लिंक करना जरूरी होगा।
मिड-डे मील: मिड-डे मील के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया है। अब बिना आधार कार्ड के आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
स्कॉपलरशिप: एचआरडी मिनिस्ट्री ने कॉलेज और यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स को मिलने वाली केंद्रीय स्कॉलरशिप के लिए आधार अनिवार्य कर दिया है। इस स्कीम का लाभ लेने के लिए स्टूूडेंट को आधार का विवरण देना जरूरी होगा। जिन्हें स्कॉलरशिप मिल रही है और आधार नहीं है उनके लिए भी 30 जून तक आधार के लिए रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी था। जम्मू-कश्मीर, असम और मेघालय के स्टू्डेंट को इससे छूट दी है। कोई स्टूहडेंट राज्य सरकार या यूजीसी से किसी तरह की स्कॉलरशिप लेना चाहता है तो उसे आधार बनवाना होगा।
पीएफ अकाउंट: अब पीएफ अकाउंट को भी आधार नंबर से लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने अपने 4 करोड़ से अधिक सदस्यों के लिए आधार कार्ड जमा कराने की अंतिम तिथि को 30 जून तय की थी और पूर्वोत्तर के राज्यों के लिए अंतिम तिथि 30 सितंबर 2017 तय है।
राशन की दुकान: सरकारी दुकानों पर राशन कार्ड के जरिए मिलने वाली चीजों के लिए भी आधार को सरकार ने अनिवार्य कर दिया है। साथ ही जिनके पास आधार कार्ड नहीं था उन्हें 30 जून से पहले आप अपना आधार बनवाने का और उसे अपने राशन कार्ड के साथ लिंक कराने को कहा गया था। इसके बिना सरकारी दुकान से आपको राशन नहीं मिलेगा।
रेलवे टिकट: रेलवे ने रियायती ट्रेन टिकट बुक करने के लिए आधार को अनिवार्य कर दिया है। यदि आपको ट्रेन टिकट पर छूट चाहिए तो आधार नंबर देना होगा। साथ ही आईआरसीटीसी ने भी टिकटों की कालाबाजारी रोकने के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य कर चुकी है।
पासपोर्ट: सरकार ने पासपोर्ट बनवाने के लिए भी आधार नंबर को अन्य जरूरी डॉक्युमेंट की लिस्ट में शामिल किया है। अगर पासपोर्ट बनवाने के लिए आपने 12 डिजिट वाला आधार नंबर जरूरी डॉक्युमेंट के तौर पर आवेदन करते समय शामिल नहीं किया है तो आपका पासपोर्ट नहीं बन पाएगा। यदि 1 जुलाई के बाद आपको पासपोर्ट बनवाना है, तो पहले अपना आधार जरूर बनवा लें।
एलपीजी कनेक्शन: सरकार ने फ्री में दिए जाने वाले रसोई गैस कनेक्शन के लिए 1 जुलाई से आधार नंबर को अनिवार्य कर दिया है। सरकार गरीब महिलाओं को उज्वला स्कीम के तहत मुफ्त में रसोई गैस कनेक्शन देती है। इसके अलावा सरकार सभी एलपीजी गैस कनेक्शन के लिए आधार को अनिवार्य करने जा रही है। इससे पहले रसोई गैस पर दी जाने वाली सब्सिडी के लिए आधार नंबर को बैंक अकाउंट से लिंक करना अनिवार्य किया था।
पैन कार्ड: अब पैन कार्ड आवेदन के लिए भी आपको आधार नंबर देना होगा, नहीं तो आप पैन कार्ड नहीं बनवा पाएंगे। पैन कार्ड के लिए आवेदन करते वक्त अब आपको आधार नंबर अपने अनिवार्य डॉक्युमेंट के तौर पर देना होगा। अगर आधार कार्ड आपके पास नहीं है तो आधार एनरॉलमेंट देना अनिवार्य होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *