देहरादून। कला और वाणिज्य वर्ग की प्रशिक्षित एएनएम को अयोग्य घोषित के विरोध में प्रशिक्षित बेरोजगार एएनएम संघ ने सोमवार को परेड मैदान से सीएम आवास कूच किया। संघ ने पिछले वर्ष मार्च में जारी विज्ञप्ति को रद कर नई विज्ञप्ति जारी करने की मांग की।
प्रशिक्षित बेरोजगार एएनएम संघ से जुड़े सदस्य सोमवार को परेड ग्राउंड में एकत्र हुए, जहां से उन्होंने सचिवालय कूच किया। पुलिस ने प्रदर्शनकारी एएनएम को सुभाष रोड पर सेंट जोजफ्स स्कूल पर बैरिकेडिंग लगाकार रोक लिया। इस दौरान भारी बारिश के बीच वह वहीं धरने पर बैठ गईं। प्रशिक्षित बेरोजगार एएनएम संघ की महासचिव शशि सूद ने कहा कि कला एवं वाणिज्य वर्ग की प्रशिक्षित एएनएम को अयोग्य घोषित करने से प्रदेश में प्रशिक्षित साढ़े चार हजार एएनएम का भविष्य अधर में लटक गया है। उन्होंने बताया कि एएनएम की भर्ती के लिए विभाग ने पिछले वर्ष मार्च में विज्ञप्ति जारी की थी। इसमें कला व वाणिज्य को शामिल नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में सीएम से मिलकर विज्ञप्ति निरस्त करने की मांग भी की जा चुकी है। लेकिन अभी तक इस ओर कोई कार्रवाई नहीं की गई। ऐसे में अब सिवाय आंदोलन के कोई चारा नहीं बचा है।