बैंकर्स व अधिकारी आपसी सामन्जस्य बनाते हुए करे कार्य : जिलाधिकारी

रूद्रपुर। जिला स्तरीय समीक्षा समिति व जिला समन्वय समिति की बैठक मे जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल द्वारा निर्देश देते हुए कहा कि बैंकर्स व विकास से जुडे अधिकारी आपसी सामन्जस्य बनाते हुए कार्य करे ताकि जनपद के अधिक से अधिक पात्र लोगो को सरकारी योजना के अन्तर्गत ऋण उपलब्ध कराकर योजनाओ से लाभान्वित किया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा विभिन्न योजनाओ के अन्तर्गत पात्र लोगो को लाभान्वित करने हेतु जो आवेदन पत्र बैंको मे लम्बित है उनका शीघ्र निस्तारण करे। उन्होने कहा वर्तमान मे जनपद के 87 बैंको मे आधार सेंटर खोले गये है। उन्होने कहा जिन बैंको मे आधार सेंटर खोले गये है वे अपने बैंको मे आधार केन्द्रो के बैनर भी लगाये ताकि आमजन को इसकी जानकारी हो सके। जिलाधिकारी ने कहा एनआरएलएम (आजीविका) व स्वयं सहायता समूहो की महिलाओ को सीसीएल एवं टर्म लोन देने हेतु प्राथमिकता के आधार पर कार्य करे ताकि महिला स्वयं सहायता समूहो को रोजगार से जोडा जा सके। जिलाधिकारी ने कहा जनपद मे रोजगार से सम्बन्धित जो भी कार्य चलाये जा रहे है, उसका फायदा बेरोजगार युवक/युवतियो को होना चाहिए ताकि वे प्रशिक्षण के बाद अपना स्वरोजगार स्थापित कर सके। उन्होने निदेशक आरसेटी को निर्देश देते हुए कहा 03 वर्ष के अन्तर्गत जिन छात्र/छात्राओ को प्रशिक्षण दिया गया है, उनकी वर्तमान स्थिति के सम्बन्ध मे अवगत कराये। उन्होने कहा आरसेटी के अन्तर्गत जनपद मे वही प्रशिक्षण दिये जाये जिससे प्रशिक्षण ले रहे छात्र/छात्रा रोजगार से जुड सके। जिलाधिकारी ने अग्रणी बैंक प्रबन्धक मधुसूदन सुमन को निर्देश देते हुए कहा कि आमजन को सुविधा देना हमारी पहली प्राथमिकता है इसलिए सरकारी योजनाओ के ऋण हेतु जो भी आवेदन पत्र बैंको को भेजे जाते है इसके लिए एक साफ्टवेयर तैयार करे ताकि सभी सूचनाए एक ही पोर्टल पर प्राप्त की जा सके। किसान के्रेडिट कार्ड की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा केसीसी का लक्ष्य 15 मार्च तक पूर्ण कर लिया जाए इसके लिए सभी बैंकर्स प्रयास करे। बैंक ऋण वसूली की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा इस कार्य मे सभी बैंक प्रबन्धक रूची ले। उन्होने कहा बैंकर्स सम्बन्धित उप जिलाधिकारी व तहसीलदार के साथ बैठकर वसूली प्रमाण पत्रो का मिलान करे। ऋण वसूली मे जिला प्रशासन बैंको का पूर्ण सहयोग करेगा। बैठक मे डिजीटल बैंकिग, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टैंडअप इंडिया योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन, स्वतः रोजगार योजना, वीर चन्द्र सिंह गढवाली पर्यटन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि की समीक्षा की गई।
 बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी मयूरी दीक्षित, अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान, पीडी हिमांशु जोशी, जीएम डीआईसी चंचल बोहरा, लीड बैक अधिकारी मधुसूदन सुमन, नाबार्ड के विशाल शर्मा, आरबीआई के विशाल यादव, सहकारी बैक के पीसी दुम्का, बीओबी के सुखदेव राज, एसबीआई के राजीव रावत सहित जनपद के बैंक अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *