नई दिल्ली। आधार कार्ड को लेकर केन्द्र सरकार ने नया फैैसला लिया है। नये फैसले के तहत यदि आपके द्वारा बैंक को अपना आधार कार्ड नम्बर नहीं बताया तो, आपको तमाम तरह की परेशानियों से दो चार होना पड़ सकता है।
आधार कार्ड की अहमियत लगातार बढ़ती जा रही है। सरकार की ओर से लिए गए ताजा निर्णय में अब आधार नंबर बैंक खाता खुलवाने के लिए भी जरूरी हो जाएगा। साथ ही 50,000 रुपए से ज्यादा के लेन देन के लिए भी अब आधार कार्ड अनिवार्य होगा। गौरतलब है कि सरकार ने इस साल से इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए भी आधार कार्ड को जरूरी कर दिया है।
पुराने खाताधारकों को भी जमा कराना होगा आधार:
पुराने बैंक खाताधारकों को भी अपना आधार 31 दिसंबर से पहले जमा कराना होगा। ऐसा नहीं करने पर खाते वैध नहीं रहेंगे। ऐसे में सभी नए पुराने खाताधारकों के लिए बैंक खाते को आधार नंबर से लिंक कराना अनिवार्य हो गया है।
इन कामों के लिए भी आधार हुआ जरूरी:
केंद्र सरकार ने अब अटल पेंशन योजना का फायदा लेने और केरोसीन की खरीद पर सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया है। केरोसिन सब्सिडी के लिए आपको 30 सितंबर तक और अटल पेंशन योजना के लिए 15 जून तक अपना आधार नंबर देना होगा। अगर किसी सूरत में आपका आधार कार्ड नहीं बना है तो उसके बनने तक राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, फोटो के साथ किसान पासबुक, मनरेगा के अंतर्गत दिया गया जॉब कार्ड, वोटर आईडी जैसे दस्तावेज से काम चलाया जा सकता है।