देहरादून। शिक्षा महकमे में आरक्षित पदों के बैकलॉग को अभियान चलाकर भरा जाएगा। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने विभागीय अधिकारियों को इस संबंध में आदेश दिए हैं। उन्होंने महानिदेशक शिक्षा व निदेशक शिक्षा को निर्देश दिये हैं कि सभी आरक्षित श्रेणी के पदों को भरने के लिए जरूरी कार्यवाही शुरू करें। इसको तेजी के साथ करने के लिए उन्होंने सघन अभियान चलाने की जरूरत बतायी है। उल्लेखनीय है कि शिक्षा विभाग में प्राइमरी स्तर पर ही एक हजार से अधिक पद बैकलाग के खाली पड़े हैं। अनुसूचित जाति के अभ्यर्थी इस बात की मांग लंबे समय से कर रहे हैं कि उनके पदों को तत्काल भरा जाए। विभाग के पास वर्तमान में प्राइमरी के पदों को भरने के लिए डीएलएड पास बेरोजगारों को लेने की मजबूरी है। वर्तमान में जितने लोगों ने डीएलएड किया है, उसमें अनुसूचित जाति के करीब साढ़े तीन सौ अभ्यर्थी ही बताये जा रहे हैं। इसलिए बैकलाग की सभी रिक्तियां आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों से भरा जाना तकनीकि रूप से संभव नहीं दिख रहा है। इसके लिए अधिकारियों को कोई दूसरा रास्ता निकालना पड़ सकता है। अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों की मांग है कि बैकलाग के पद कई वर्षो से रिक्त चल रहे हैं, इसलिए उन पर डीएलएड की बाध्यता न थोपी जाए और उन्हें बीएड व टीईटी के आधार पर ही सेवा में लिया जाए। बहरहाल शिक्षा मंत्री के ताजे निर्देशों से आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों में नौकरी की उम्मीद जगी है। शिक्षा मंत्री ने सत्र से पहले ही जरूरी नियुक्तियां करने के लिए पहले भी अधिकारियों को निर्देश दिये हुए हैं। उन्होंने अनुसूचित जनजाति एवं सामान्य श्रेणी के रिक्त पदों की भर्ती की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी करने को कह दिया है।