सही विवरण प्रस्तुत न करने पर भी जताई नाराजगी
देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। विधायक सहसपुर सहदेव सिंह पुण्डीर के नेतृत्व में आये स्थानीय लोगों के साथ जिलाधिकारी सी रविशंकर की अध्यक्षता में प्रेमनगर ठाकुरपुर रोड़ पर कैन्टोमेन्ट बोर्ड गढीकैन्ट के टेªचिंग ग्राउण्ड को व्यवस्थित संचालन के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गयी।
विधायक द्वारा जिलाधिकारी से घनी आबादी में टेªचिंग ग्राउण्ड के सही और व्यवस्थित संचालन के लिए कैन्टबोर्ड गढीकैन्ट को निर्देशित करने की बात कही, जिससे स्थानीय आबादी को कूड़े के उचित निस्तारण ना होने के चलते अनावश्यक प्रदूषण और बिमारियों का सामाना ना करना पड़े। बैठक में कैन्टोमेन्ट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के अनुपस्थित रहने और केन्टोमेन्ट बोर्ड की तरफ से उपस्थित कार्मिक द्वारा सही विवरण प्रस्तुत न करने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कैन्टोमेन्ट बोर्ड को 3 जनवरी 2020 को विधायक और स्थानीय प्रतिनिधियों व लोगों के साथ मौके पर जाकर बैठक करते हुए समाधान निकालने को निर्देशित किया। उन्होंने निर्देश दिये कि टेªचिंग ग्राउण्ड में कूड़े का व्यवस्थित और लगातार सही तरीके से निस्तारण होना चाहिए, जिससे स्थानीय आबादी को किसी भी प्रकार की प्रदूषण इत्यादि से कोई समस्या ना हो उन्होंने कार्य को गंभीरता से लेते हुए इसके निस्तारण करने के कैन्टोमैन्ट बोर्ड को निर्देश दिये।