ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिशनर ने मुख्यमंत्री से की भेंट

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से गुरूवार को मुख्यमंत्री आवास में ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिशनर मिस्टर एन्ड्रयू आयरे ने भेंट की। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र तथा शासन के उच्च अधिकारियों से चर्चा के दौरान ब्रिटिश हाई कमिशनर मिस्टर एन्ड्रयू आयरे ने उत्तराखण्ड में स्वास्थ्य, चिकित्सा सेवा, स्मार्ट सिटी हेतु तकनीकी सहायता, सोलिड वेस्ट मेनेजमेन्ट, पर्यटन तथा हाॅस्पिीटिलिटी विकास आदि क्षेत्रो में तकनीकी व विशेषज्ञ सहायता देने की इच्छा व्यक्त की। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने चर्चा के दौरान कहा कि राज्य के पर्वतीय ग्रामीण क्षेत्रो में अधिक से अधिक रोजगार के अवसर सृजित करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है ताकि पलायन को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य में सुदृढ़ कानून व्यवस्था, सस्ती एवं निर्बाध बिजली आपूर्ति, सिंगल विण्डो सिस्टम, व्यापार अनुकूल नीतियां तथा अनुकूल वातावरण है। राज्य सरकार युवाओं के स्किल डेवलपमेंट पर विशेष फोकस कर रही है। राज्य सरकार द्वारा 13 जिले13 नए पर्यटक स्थल विकसित करने की योजना आरम्भ की गई है। हम राज्य में निवेश का स्वागत करते है। इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री एस रामास्वामी, अपर मुख्य सचिव श्री ओमप्रकाश, सचिव श्री अमित सिंह नेगी, श्रीमती राधिका झा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *